ETV Bharat / state

लखनऊ में पिछली बार जीरो पर आउट हुए थे मार्करम, बोले- इस बार भी जीत मिल जाए तो जीरो पर आउट होने का गम नहीं

पिछली बार जीरो पर आउट होने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ए मार्करम ने कहा कि इस बार भी जीत मिल जाए तो जीरो पर आउट होने का गम नहीं होगा.

मार्करम
मार्करम
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 7:11 PM IST

लखनऊ : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ए मार्करम ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की अपनी पुरानी यादों में खोते हुए कहा कि पिछली बार जो कुछ हुआ. अगर इस बार उनकी टीम के लिए हो तो उन्हें अच्छा ही लगेगा. सितंबर में भारत के खिलाफ खेले गए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना खाता भी नहीं खोला था. मगर बाद में उनकी टीम ने इस मैच में 9 रन से जीत हासिल की थी. इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर ऐसा फिर से हो तो उन्हें अच्छा ही लगेगा.

दरअसल, लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदाराबाद के बीच शुक्रवार को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले की पूर्व संध्या पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ए मार्करम ने कहा कि लखनऊ की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत अधिक फ्रेंडली नहीं रही है. फिर भी हम पूरी तैयारी के साथ खेलने जा रहे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने कहा कि पहले मुकाबले में हमारा प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा. मैं दक्षिण अफ्रीका में अपनी टीम के लिए सीरीज खेल रहा था. इसलिए उस मुकाबले में नहीं खेल सका. उम्मीद कर रहा हूं कि निश्चित तौर पर इस बार हम शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए के मायर्स ने शानदार बल्लेबाजी की है. उनके ऊपर हमको खास निगाह रखनी होगी.

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य विभाग को कोरोना की जांच बढ़ाने के दिए निर्देश

लखनऊ : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ए मार्करम ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की अपनी पुरानी यादों में खोते हुए कहा कि पिछली बार जो कुछ हुआ. अगर इस बार उनकी टीम के लिए हो तो उन्हें अच्छा ही लगेगा. सितंबर में भारत के खिलाफ खेले गए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना खाता भी नहीं खोला था. मगर बाद में उनकी टीम ने इस मैच में 9 रन से जीत हासिल की थी. इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर ऐसा फिर से हो तो उन्हें अच्छा ही लगेगा.

दरअसल, लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदाराबाद के बीच शुक्रवार को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले की पूर्व संध्या पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ए मार्करम ने कहा कि लखनऊ की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत अधिक फ्रेंडली नहीं रही है. फिर भी हम पूरी तैयारी के साथ खेलने जा रहे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने कहा कि पहले मुकाबले में हमारा प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा. मैं दक्षिण अफ्रीका में अपनी टीम के लिए सीरीज खेल रहा था. इसलिए उस मुकाबले में नहीं खेल सका. उम्मीद कर रहा हूं कि निश्चित तौर पर इस बार हम शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए के मायर्स ने शानदार बल्लेबाजी की है. उनके ऊपर हमको खास निगाह रखनी होगी.

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य विभाग को कोरोना की जांच बढ़ाने के दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.