लखनऊ: यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और सदस्यों के निर्वाचन की तिथियां शासन द्वारा घोषित कर दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक 6 मार्च 2021 को सुन्नी सेंटल वक्फ बोर्ड के लिए मतदान होगा और 6 मार्च को ही मतदान के नतीजे आयेंगे. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्यों का निर्वाचन अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जाएगा.
इस प्रक्रिया के तहत होगा चुनाव
बुधवार को शासन द्वारा सुन्नी वक्फ बोर्ड के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके मुताबिक निर्वाचन नामावली तैयार किये जाने की तिथि 11 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक निर्धारित की गई है. इसी के साथ निर्वाचन नामावली का प्रकाशन 25 फरवरी, निर्वाचन नामावली पर आपत्ति प्राप्त करने के लिए 26 फरवरी से 28 फरवरी और प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के लिए 2 मार्च और अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 3 मार्च को होगा. इसके अलावा नाम निर्देशन प्रस्तुत करने के लिए 4 मार्च और नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा भी उसी दिन करी जाएगी. नाम निर्देशन पत्रों की वापसी और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 5 मार्च को निर्धारित किया गया है और सुन्नी वक्फ बोर्ड में मतदान 6 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाना तय हुआ है. मतगणना 6 मार्च को ही शाम 4 बजे से 5 बजे तक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा की जायेगी और उसके परिणाम की घोषणा भी 6 मार्च को शाम 6 बजे तक कर दी जायेगी.
सुन्नी वक्फ बोर्ड के चुनाव का एलान, अधिसूचना जारी - सुन्नी वक्फ बोर्ड के चुनाव का एलान
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव की तिथि का एलान हो गया है. 6 मार्च को यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में चुनाव कराए जाएंगे, जिसकी अधिसूचना शासन द्वारा जारी कर दी गई है. हालांकि शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव को लेकर अभी संशय बरकरार है.
लखनऊ: यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और सदस्यों के निर्वाचन की तिथियां शासन द्वारा घोषित कर दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक 6 मार्च 2021 को सुन्नी सेंटल वक्फ बोर्ड के लिए मतदान होगा और 6 मार्च को ही मतदान के नतीजे आयेंगे. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्यों का निर्वाचन अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जाएगा.
इस प्रक्रिया के तहत होगा चुनाव
बुधवार को शासन द्वारा सुन्नी वक्फ बोर्ड के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके मुताबिक निर्वाचन नामावली तैयार किये जाने की तिथि 11 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक निर्धारित की गई है. इसी के साथ निर्वाचन नामावली का प्रकाशन 25 फरवरी, निर्वाचन नामावली पर आपत्ति प्राप्त करने के लिए 26 फरवरी से 28 फरवरी और प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के लिए 2 मार्च और अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 3 मार्च को होगा. इसके अलावा नाम निर्देशन प्रस्तुत करने के लिए 4 मार्च और नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा भी उसी दिन करी जाएगी. नाम निर्देशन पत्रों की वापसी और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 5 मार्च को निर्धारित किया गया है और सुन्नी वक्फ बोर्ड में मतदान 6 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाना तय हुआ है. मतगणना 6 मार्च को ही शाम 4 बजे से 5 बजे तक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा की जायेगी और उसके परिणाम की घोषणा भी 6 मार्च को शाम 6 बजे तक कर दी जायेगी.