ETV Bharat / state

लखनऊ: बाबरी विध्वंस केस में संजय राउत को समन, 5 मार्च को होगी गवाही - राम मंदिर मुद्दा

अयोध्या में विवादित ढांचा को ढहाए जाने के मामले में सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत को गवाही के लिए समन जारी करने का आदेश दिया है. विशेष अदालत में पांच मार्च को उनकी गवाही होगी.

शिवसेना सांसद संजय राउत.
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 10:21 PM IST

लखनऊ:अयोध्या के विवादित ढांचा को ढहाए जानेकेमामले में सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत को गवाही के लिए समन जारी करने का आदेश दिया.14 जुलाई 2018 को भी संजय राउत को गवाही के लिए समन जारी किया गया था,लेकिन उस दिन समयाभाव के कारण सीबीआई उनकी गवाही दर्ज नहीं करा सकी थी.विशेष अदालत ने उनकी गवाही के लिए पांच मार्च की तारीख नियत की है.

दरअसल छह दिसंबर1992 को अयोध्या के विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में कुल 49 एफआईआर दर्ज हुईथी.एक एफआईआर अयोध्या के थाना रामजन्म भूमि में एसओ प्रियवंदा नाथ शुक्ला, जबकि दूसरी एसआई गंगा प्रसाद तिवारी ने दर्ज कराई थी.शेष 47 एफआईआर अलग-अलग तारीखों पर अलग-अलग पत्रकारों औरफोटोग्राफरों ने भी दर्ज कराईथी.

etv bharat
शिवसेना सांसद संजय राउत.

सीबीआई ने जांच के बाद इस मामले में कुल 49 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था,लेकिन अब केवल 32 के खिलाफ मामले की सुनवाई हो रही है. इनमें से16 अभियुक्तों की मौत हो चुकी है,जबकि राज्यपाल होने के नाते कल्याण सिंह के खिलाफ फिलहाल आरोप तय नहीं हो सका है. 30 मई2017 को विशेष अदालत में आरोप तय होने के बाद इस मामले की सुनवाई रोजाना हो रही है.सीबीआई के विशेष वकील आरके यादव के मुताबिक अभियोजन की तरफ से अब तक कुल 330 गवाह पेश किए जा चुके हैं.

लखनऊ:अयोध्या के विवादित ढांचा को ढहाए जानेकेमामले में सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत को गवाही के लिए समन जारी करने का आदेश दिया.14 जुलाई 2018 को भी संजय राउत को गवाही के लिए समन जारी किया गया था,लेकिन उस दिन समयाभाव के कारण सीबीआई उनकी गवाही दर्ज नहीं करा सकी थी.विशेष अदालत ने उनकी गवाही के लिए पांच मार्च की तारीख नियत की है.

दरअसल छह दिसंबर1992 को अयोध्या के विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में कुल 49 एफआईआर दर्ज हुईथी.एक एफआईआर अयोध्या के थाना रामजन्म भूमि में एसओ प्रियवंदा नाथ शुक्ला, जबकि दूसरी एसआई गंगा प्रसाद तिवारी ने दर्ज कराई थी.शेष 47 एफआईआर अलग-अलग तारीखों पर अलग-अलग पत्रकारों औरफोटोग्राफरों ने भी दर्ज कराईथी.

etv bharat
शिवसेना सांसद संजय राउत.

सीबीआई ने जांच के बाद इस मामले में कुल 49 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था,लेकिन अब केवल 32 के खिलाफ मामले की सुनवाई हो रही है. इनमें से16 अभियुक्तों की मौत हो चुकी है,जबकि राज्यपाल होने के नाते कल्याण सिंह के खिलाफ फिलहाल आरोप तय नहीं हो सका है. 30 मई2017 को विशेष अदालत में आरोप तय होने के बाद इस मामले की सुनवाई रोजाना हो रही है.सीबीआई के विशेष वकील आरके यादव के मुताबिक अभियोजन की तरफ से अब तक कुल 330 गवाह पेश किए जा चुके हैं.

बाबरी विध्वंस केस
शिवसेना सांसद संजय राउत को समन
विधि संवाददाता

लखनऊ। अयोध्या के विवादित ढांचा को ढ़हाए जाने के आपराधिक मामले में सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत (अयोध्या प्रकरण) ने शिवसेना सांसद संजय राउत को गवाही के लिए समन जारी करने का आदेश दिया है। 14 जुलाई 2018 को भी संजय राउत को गवाही के लिए समन जारी किया गया था। लेकिन उस दिन समयाभाव के कारण सीबीआई उनकी गवाही दर्ज नहीं करा सकी थी। विशेष अदालत ने उनकी गवाही के लिए पांच मार्च की तारीख नियत की है।

 

 

छह दिसंबर, 1992 को विवादित ढांचा ढंहाए जाने के मामले में कुल 49 एफआईआर दर्ज हुए थे। एक एफआईआर फैजाबाद के थाना रामजन्म भूमि में एसओ प्रियवंदा नाथ शुक्ला जबकि दूसरी एसआई गंगा प्रसाद तिवारी ने दर्ज कराई थी। शेष 47 एफआईआर अलग अलग तारीखों पर अलग अलग पत्रकारों व फोटोग्राफरों ने भी दर्ज कराए थे। सीबीआई ने जांच के बाद इस मामले में कुल 49 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। लेकिन अब 32 के खिलाफ मामले की सुनवाई हो रही है। क्योंकि 16 अभियुक्तों की मौत हो चुकी है। जबकि राज्यपाल होने के नाते कल्याण सिंह के खिलाफ फिलहाल आरोप तय नहीं हो सका था।

 

30 मई, 2017 को विशेष अदालत में आरोप तय होने के बाद इस मामले की सुनवाई रोजाना हो रही है। सीबीआई के विशेष वकील आरके यादव के मुताबिक अभियोजन की तरफ से अब तक कुल 330 गवाह पेश किए जा चुके हैं।


--
Chandan Srivastava
9935571970
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.