लखनऊ:अयोध्या के विवादित ढांचा को ढहाए जानेकेमामले में सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत को गवाही के लिए समन जारी करने का आदेश दिया.14 जुलाई 2018 को भी संजय राउत को गवाही के लिए समन जारी किया गया था,लेकिन उस दिन समयाभाव के कारण सीबीआई उनकी गवाही दर्ज नहीं करा सकी थी.विशेष अदालत ने उनकी गवाही के लिए पांच मार्च की तारीख नियत की है.
दरअसल छह दिसंबर1992 को अयोध्या के विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में कुल 49 एफआईआर दर्ज हुईथी.एक एफआईआर अयोध्या के थाना रामजन्म भूमि में एसओ प्रियवंदा नाथ शुक्ला, जबकि दूसरी एसआई गंगा प्रसाद तिवारी ने दर्ज कराई थी.शेष 47 एफआईआर अलग-अलग तारीखों पर अलग-अलग पत्रकारों औरफोटोग्राफरों ने भी दर्ज कराईथी.
सीबीआई ने जांच के बाद इस मामले में कुल 49 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था,लेकिन अब केवल 32 के खिलाफ मामले की सुनवाई हो रही है. इनमें से16 अभियुक्तों की मौत हो चुकी है,जबकि राज्यपाल होने के नाते कल्याण सिंह के खिलाफ फिलहाल आरोप तय नहीं हो सका है. 30 मई2017 को विशेष अदालत में आरोप तय होने के बाद इस मामले की सुनवाई रोजाना हो रही है.सीबीआई के विशेष वकील आरके यादव के मुताबिक अभियोजन की तरफ से अब तक कुल 330 गवाह पेश किए जा चुके हैं.