लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का 9 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल सुल्तानपुर जाएगा. इस बारे में जानकारी समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने दी. उनका कहना था कि सपा का प्रतिनिधि मण्डल 25 अक्टूबर को सुलतानपुर के मिट्ठनपुर गांव जाएगा. सपा का प्रतिनिधि मण्डल दबंग व्यक्तियों द्वारा पुनवासी निषाद की हत्या की जांच की मांग और पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचेगा. दरअसल, आरोप है कि सुल्तानपुर के मिट्ठनपुर गांव के रहने वाले पुनवासी निषाद की हत्या यहां के दबंगों ने कर दी थी.
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल में प्रमुख महासचिव समाजवादी पार्टी राज नारायण बिन्द, प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ (एमएलसी) डा. राजपाल कश्यप, विधायक अबरार अहमद, पूर्व विधायक सफदर रजा खान, वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी बीएम यादव, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सुल्तानपुर पृथ्वीपाल यादव, जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र मौर्या, जिला महासचिव सलाहउद्दीन अहमद, विधान सभा अध्यक्ष सपा स्वामी नाथ यादव शामिल हैं.
इसे भी पढे़ं- जम्मू-कश्मीर दौरे पर शाह, श्रीनगर में शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी से की मुलाकात
प्रतापगढ़ जाएगा प्रतिनिधिमण्डल
इसके अलावा समाजवादी पार्टी का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल प्रतापगढ़ भी जाएगा. जिले के लालगंज थानान्तर्गत स्थित बाबूतारागंज में फर्जी एनकाउंटर में पुलिस की गोली से घायल तौफीक की मौत की जांच और पीड़ित परिवार से मिलने 25 अक्टूबर को बाबूतारागंज पहुंचेगा. इसमें प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव, भइया राम पटेल पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, शकील नदवी, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा, शिवाकान्त ओझा पूर्व मंत्री, श्याद अली पूर्व विधायक, अब्दुल कादिर जिलानी जिला महासचिव, संजय पाण्डेय पूर्व प्रत्याशी विधान सभा, इरफान जिला उपाध्यक्ष सपा, राजकुमार यादव विधान सभा अध्यक्ष सपा, वासिक खान पूर्व जिला उपाध्यक्ष सपा और शाकिर अली ब्लाक अध्यक्ष शामिल हैं.