लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश में एक बार फिर एनडीए सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा अपना अस्तित्व बचाने के लिए चुनाव मैदान में एक होकर लड़ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को बचाने के लिए प्रियंका लाओ अभियान लाई है.
'प्रियंका लाओ राहुल बचाओ' अभियान लेकर आई है कांग्रेस
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी को कांग्रेस इसलिए लाई है कि राहुल गांधी को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इसलिए अमेठी से भाग रहे हैं, क्योंकि अमेठी में उनका हारना इस बार तय है.
गठबंधन पर साधा निशाना
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि तीन चरण के चुनाव हो गए हैं और इनसे ही यह बात सामने आई है कि एक बार फिर केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी. सपा बसपा कांग्रेस का अस्तित्व संकट में है और यही कारण है कि सपा-बसपा-रालोद एक होकर चुनाव मैदान में हैं.