लखनऊ. उत्तर प्रदेश की मानी जानी कंपनी में मंगलवार दोपहर आग लग गई. इसके चलते घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि घटना में लाखों का सामना जलकर राख हो गया.
जानकारी के मुताबिक राजधानी के सरोजनी नगर स्थित स्कूटर इंडिया कंपनी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आनन-फानन कंपनी में मौजूद कर्मचारियों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. कंपनी के कर्मचारियों ने गेट बंद कर दिया और अंदर जाने की किसी को भी इजाजत नहीं दी.
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने जन औषधि केंद्र खोलने पर लगा दी रोक, आम आदमी को नहीं मिलेगा लाइसेंस
वहीं, इस संबंध में एसएफओ फायर ने बताया कि स्कूटर इंडिया कंपनी में आग की सूचना मिलते ही तत्काल दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया. आग काफी भयानक थी. गनीमत रही कि हवा में थोड़ी नमी थी. इसलिए आग ज्यादा फैल नहीं पाई. बताया कि कंपनी में वेल्डिंग कटर का कुछ काम हो रहा था. इसकी चिंगारी की वजह से कंपनी में आग लगी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप