लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने हाथरस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, हाथरस मामले में चार लोग नामजद और दो अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है. एक अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. मुख्यमंत्री का आदेश है कि अपराधियों पर एनएसए लगाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं पार्टी के सांसद सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी पर इस घटना को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लाल टोपी का मतलब ही गुंडागर्दी है.
प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने दी हाथरस मामले पर प्रतिक्रिया
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले का मुख्य अभियुक्त गौरव शर्मा समाजवादी पार्टी का नेता भी है. वह अपने राजनीतिक रसूख के बल पर धौंस जमाता है. दो वर्ष पूर्व उसने छेड़खानी की थी तब उसकी गिरफ्तारी भी की गई थी. छूटने के बाद उसका मुकदमा वापस हो जाए, इसके लिए वह दबाव बना रहा था. उसी घटनाक्रम के बाद यह घटना घटी है. उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ की सरकार में आरोपी का रसूख चाहे जैसा हो उसका संबंध चाहे जिस भी दल से हो, उसके ऊपर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.