लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) का 10वां दीक्षांत समारोह 13 फरवरी को होना प्रस्तावित है. समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी. राष्ट्रपति मंच से 10 मेधावियों को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगी. विवि की ओर से मंगलवार को जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि राष्ट्रपति से मेडल पाने वाले विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह से 72 घंटे पहले की कोविड (आरटी-पीसीआर टेस्ट) रिपोर्ट देनी होगी. समय से रिपोर्ट न देने वाले छात्रों को मंच से मेडल नहीं दिया जाएगा.
बीबीएयू की प्रवक्ता डॉ. रचना गंगवार ने बताया कि 'दीक्षांत समारोह तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा. प्रथम सत्र प्रातः 10:30 से 11:30 बजे तक चलेगा. दूसरा सत्र प्रातः 11:45 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा. दोपहर 3 बजे से समारोह का तीसरा सत्र आयोजित होगा. राष्ट्रपति से स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले मेधावियों के माता-पिता को भी दीक्षांत समारोह के पहले और दूसरे सत्र में सभागार में आने की अनुमति दी जाएगी. प्रवेश के लिए विवि द्वारा पास जारी किया जाएगा. यह पास प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को अपना और अपने माता पिता का भारत सरकार की एजेंसियों द्वारा जारी वैध पहचान पत्र इस ईमेल आईडी- bbau.proctor@bbau.ac.in पर भेजना होगा.'
इसके साथ ही समारोह से पहले स्वर्ण पदक विजेता और पीएचडी पुरस्कार विजेता, जो व्यक्तिगत रूप से डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें 11 और 12 फरवरी, 2023 को दीक्षांत समारोह ड्रेस रिहर्सल में भाग लेने भी आवश्यक होगा. जो मेधावी रिहर्सल में शामिल होंगे उन्हें ही दीक्षांत समारोह में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी, वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही बीते दिनों हुए छात्र गुटों के विवाद को देखते हुए किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए लगातार बातचीत कर रहा है.