लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए छात्रों की ओर से लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द किए जाने की मांग उठाई गई है. इस संबंध में छात्रों की ओर से जिलाधिकारी को भी पत्र भेजा गया. छात्रों की मांग है कि या तो परीक्षाएं टाल दी जाएं या इन्हें ऑनलाइन माध्यम से कराया जाए. विश्वविद्यालय के 2 छात्रों की कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद में यह मांग और तेजी से उठाई जा रही है.
बता दें, इसी तरह की मांग डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्रों की ओर से भी उठाई गई थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने उसको पूरी तरह से अनसुना कर दिया. अब लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षाओं को कैंसिल किए जाने की मांग की जा रही है. स्नातक छात्रों की परीक्षाएं 14 जनवरी के आसपास प्रस्तावित हैं. इनमें लखनऊ के साथ लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और रायबरेली के कॉलेजों के छात्र छात्राएं भी शामिल होंगे.
एनएसयूआई के आर्यन मिश्रा की तरफ से सोशल मीडिया पर इस को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है. आर्यन का कहना है कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की सेहत की सुरक्षा भी बेहद जरूरी है. परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में छात्र केंद्रों पर पहुंचेंगे. इससे संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ जाएगा. ऐसे में बेहतर होगा कि विश्वविद्यालय परीक्षाओं को फिलहाल टाल दे. उधर, शनिवार को छात्रों की तरफ से जिलाधिकारी को भी ईमेल के माध्यम से पत्र भेजा गया है. पत्र में ऑफलाइन परीक्षाएं ना कराने की मांग की गई है.
स्कूल किए जा चुके हैं बंद
लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 1000 से ज्यादा सक्रिय मामले आने के बाद स्कूलों को बंद कराया जा चुका है. कक्षा 11-12 के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं. इन्हें सिर्फ टीकाकरण के लिए ही स्कूल बुलाया जा रहा है. ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों की मांग है कि परीक्षाएं ना कराईं जाए. लखनऊ के अंदर रात 10:00 बजे से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप