वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर रविवार की सुबह 5:55 बजे के आसपास वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रेस पर चढ़ते समय एक महिला का पैर फिसल गया. वह चलती ट्रेन के नीचे जाने ही वाली थी कि वहां ड्यूटी पर तैनात पीएसी की जवानों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को हाथ पकड़कर बाहर खींच लिया. इससे उसकी जान बच गई. यह पूरी घटना कैंट रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह के निर्देशन में महाकुंभ मेला के दृष्टिगत स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में सर्च अभियान और अन्य व्यवस्थाओं के लिए 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर के पीएसी के जवानों की ड्यूटी प्लेटफार्म नबंर 9 पर जीआरपी के सहयोग के लिए लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें - VIDEO, चलती ट्रेन से उतरते वक्त प्लेटफॉर्म पर गिरा यात्री, GRP के हेड कांस्टेबल ने बचाई जान - BAREILLY NEWS
जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया पीएसी के दो सिपाही गौरव कुमार यादव और रोहित यादव प्लेटफार्म नंबर 9 पर ड्यूटी पर मौजूद थे. इसी दौरान गंगानगर कॉलोनी निवासी आदमपुर की रहने वाली मैजिबीन बानो ट्रेन नम्बर -20401 वाराणसी-लखनऊ शटल एक्सप्रेस पर चढ़ने के लिए पहुंची थी. वहीं उनके साथ उनके पिता एडवोकेट रिजवान अहमद भी थे.
वहीं इस दौरान चलती ट्रेन में मैजिबीन बानो के ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया. वह ट्रेन के नीचे आने ही वाली थी कि तभी दोनों पीएसी के सिपाहियों ने दौड़ लगाकर अपनी जान जोखिम में डालते हुए चलती ट्रेन के नीचे जाने से हाथ पकड़कर उसे बाहर खींच लिया. जिससे उनकी जान बच गई. महिला को मामूली चोट ही आई है. इस दौरान उनके पिता मौके पर मौजूद थे. पिता रिजवान अहमद द्वारा पीएसी के दोनों सिपाहियों और जीआरपी पुलिस की प्रशंसा कर उन्हें धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें - हमीरपुर में ड्राइवर की सूझबूझ से ट्रेन हादसा टला - Wooden Pieces On Railway Track - WOODEN PIECES ON RAILWAY TRACK