संभल: यूपी के संभल हिंसा और फायरिंग मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सलीम पर हिंसा के दौरान CO अनुज चौधरी पर फायरिंग करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस ने अब तक संभल हिंसा मामले में 52 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें कि संभल में बीते साल 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जमकर हिंसा हुई थी. जिसमें पांच लोगों की मौत हुई थी जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस घटना के बाद पुलिस ने 40 नामजद और 2750 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस इस बवाल के 51 आरोपियों को जेल भेज चुकी है. वहीं रविवार को पुलिस ने सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला नाला निवासी सलीम को गिरफ्तार किया है.
कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि रविवार को पुलिस ने संभल हिंसा से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक 52 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उन्होंने बताया कि CO संभल अनुज चौधरी को हिंसा वाले दिन आरोपी सलीम ने ही गोली मारकर घायल किया था. साथ ही इसी आरोपी ने पुलिस से कारतूस लूटे थे.
कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा 12 बोर, पांच जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है. उन्होंने ये भी बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद दिल्ली के सीलमपुर में जाकर छुप गया था. रविवार को पकड़े जाने से पहले वह कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सलीम की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.
यह भी पढ़ें : हिंदू पक्ष के अधिवक्ता श्रीगोपाल शर्मा बोले- हमारे पास हरिहर मंदिर होने के तमाम प्रमाण मौजूद, जामा मस्जिद ही हरिहर मंदिर