लखनऊ: नोबल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में पढ़ने वाले छात्र बीकॉम थर्ड ईयर की परीक्षा दे सकेंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय ने छात्रों को आश्वासन देते हुए एक हफ्ते का समय मांगा है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर जल्द ही बातचीत करके बच्चों की समस्या का समाधान किया जाएगा.
छात्रों को बिना सूचित किए कॉलेज को किया बंद
इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बीकॉम थर्ड ईयर में पढ़ने वाली छात्रा सौम्या ने बताया कि वह नोबल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्कूल में पड़ती है. छात्रा ने बताया कि कॉलेज की तरफ से बीकॉम थर्ड ईयर की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 21 दिसंबर तक निर्धारित की गई है. वहीं छात्रों से बिना परीक्षा फॉर्म भरवाए और छात्रों को बिना सूचित किए कॉलेज को बंद कर दिया गया. इसकी वजह से काफी छात्र परेशान हो गए. आज इस परेशानी को लेकर सभी छात्र-छात्राएं लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति से अपनी बात रखने आए थे. इसके बाद विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति ने आश्वासन देते हुए कहा कि एक हफ्ते के अंदर उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.
प्रशासन ने फैकल्टी को हटाया
छात्र अक्षय ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से कॉलेज की सारी फैसिलिटी बंद करने के साथ ही क्लास भी नहीं चलाई जा रही है. कॉलेज प्रशासन ने सभी फैकल्टी को हटा दिया है. उन्होंने इस बात की किसी भी छात्र को कोई सूचना नहीं दी और न ही किसी भी अभ्यर्थी का परीक्षा फॉर्म भरवाया गया. इसी समस्या को लेकर हम शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलने आए थे, लेकिन अवकाश होने के चलते उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी. इसलिए दोबारा से सोमवार को कुलपति से मुलाकात करने आए थे. कुलपति ने एक हफ्ते का समय मांगा है. उन्होने कहा कि आप अपने नजदीकी स्कूलों के नाम लिख कर दें, ताकि सभी का उसी स्कूल से बीकॉम तृतीय वर्ष का फार्म भरवाया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी को परीक्षा दिलाए जाने के साथ उसी फीस में आपको पढ़ाई करने का मौका भी दिया जाएगा.
कुलपति ने मांगा एक हफ्ते का समय
इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति का कहना है कि नोबल इंस्टिट्यूट के कई छात्र आज अपनी समस्या को लेकर आए थे. उनकी समस्या को सुनते हुए उनसे एक हफ्ते का समय मांगा है. कुलपति ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप सभी का नजदीकी कॉलेज में ट्रांसफर कर दिया जाएगा, ताकि आप सभी वहां से अपना परीक्षा फॉर्म भर के परीक्षा दे सकें.