लखनऊ: सेमेस्टर प्रणाली खत्म किए जाने और बैक पेपर की परीक्षा व्यवस्था में छात्र हित की अनदेखी किए जाने के विरोध में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए. छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान करने की मांग की.
धरनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों ने धरना खत्म कराने के लिए दबाव बनाया. छात्रों की ओर से महेंद्र यादव ने मांग पत्र पढ़कर परीक्षा नियंत्रक को सुनाया और कार्रवाई की मांग की.
इसे भी पढ़ें: रेलवे प्रशासन सतर्क, ट्रेन के AC कोचों को किया जा रहा सैनिटाइज
छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय के आंतरिक मूल्यांकन में कई छात्र-छात्राओं को अनुपस्थित दिखाया गया है या उन्हें शून्य अंक दिए गए. यह ऐसी लापरवाही है जो छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली है. सभी छात्रों ने आंतरिक मूल्यांकन में हिस्सा लिया है और उनके मूल्यांकन में गलती की गई है, जो विश्वविद्यालय प्रशासन की व्यवस्थागत खामी है.