लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉस्टल में मरम्मत कार्य के चलते विद्यार्थियों को अभी आवंटन के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. विश्वविद्यालय के कैलाश, बीरबल साहनी, गोल्डेन जुबली, सुभाष हॉस्टल में मरम्मत का कार्य जारी है. मरम्मरत कार्य पूरा होने करीब एक माह से ऊपर का समय लग सकता है. ऐसे में विद्यार्थियों को हास्टल के लिए अभी इंतजार करना होगा.
3.14 करोड़ का बजट जारी
एलयू को शासन की ओर से 3.14 करोड़ रूपये का बजट हॉस्टल की मम्मत के कार्य के लिए दिया गया है. जिससे एलयू प्रशासन अपने चार बड़े हॉस्टलों में मरम्मत का कार्य करवा रहा है. हास्टेलों के कमरों में टाइल्स लगाए जा रहे हैं.कैलाश हॉस्टल के के ब्लॉक, रानी आवंती बाई ब्लॉक, एजुकेशन ब्लॉक लगभग तैयार हो चुके हैं. एलयू प्रशासन छात्राओं के शौचालयों हाइजीन पर विशेष ध्यान दे रहा है. शौचालय व बाथरूम में प्लास्टिक के दरवाजे लगाए जा रहे हैं. जिससे बाथरूम के दरवाजे पानी से सड़ न पाएं. साथ ही पुरानी फिटिंग भी बदली जा रही है.
दूसरे हॉस्टमल में एडजेस्ट होंगे छात्र
एलयू के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिन हॉस्टलों में कार्य हो रहा है उन हॉस्टलों में बालू मौरंग व सीमेंट स्टूडेंट्स के कमरों में फैली है. जिसके चलते स्टूडेंट्स को कमरे अलाट नहीं किए जा रहे हैं. जिसके चलते स्टूडेंट्स को दूसरे हॉस्टलों में एडजेस्ट किया जाएगा.
दो छात्रावास का यूनिवर्सिटी खुद करा रही मरम्मत
बता दें कि एलयू में ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो गई है, जिसके चलते बाहरी शहरों से स्टूडेंट्स आने लगे हैं. अब इन स्टूडेंट्स को दूसरे हॉस्टल्स के खाली कमरे अलॉट किए जाएंगे. प्रवक्ता ने बताया कि महमूदाबाद और हब्बीबुल्ला छात्रावास में यूनिवर्सीटी अपने पैसों से मरम्मत का कार्य करवा रही है. इन दोनों हॉस्टल में मरम्मत का कार्य 15-15 लाख रुपये से किया जा रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि जल्दी ही अन्य छात्रावासों में जहां जहां मरम्मत का कार्य होना है वो शुरू किया जाएगा.