लखनऊः राजधानी के काकोरी थाना के बरावन खुर्द गांव में 16 वर्षीय छात्र ने परिजनों द्वारा ट्यूशन फीस न जमा करने और टीचर के बार-बार टोकने से आहत होकर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, छात्र के परिजनों का आरोप है कि ट्यूशन टीचर फीस के लिए प्रताड़ित कर रही थीं. भी तक परिजनों की ओर से तहरीर नही प्राप्त हुई है
पुलिस के अनुसार दिव्यांश (16) बरावन खुर्द निवासी 9वीं का छात्र है. गांव के ही महिला टीचर ज्योत्स्ना अवस्थी के घर अन्य छात्रों के साथ ट्यूशन पढ़ने जाता है. दिव्यांश के पिता राम प्रसाद लोधी सब्जी बेचकर परिवार चलाते हैं. परिजनों द्वारा 5 सौ रुपये महीने की ट्यूशन फीस जमा न कर पाने से 25 सौ रुपये ट्यूशन फीस हो गई थी. इस पर महिला टीचर कई बार फीस जमा करने को छात्र से कहा था. इसके बाद तीन चार दिन से दिव्यांश ट्यूशन पढ़ने भी नहीं जा रहा था.
इसे भी पढ़ें-पिता ने वैष्णो देवी जाने से मना किया तो बेटे ने दी जान, जानें पूरा मामला..
छात्र के पिता पिता राम प्रसाद का कहना है कि टीचर द्वारा बेटे को बार बार फीस जमा करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इससे आहत होकर शनिवार शाम बेटा घर पर खड़ी बाइक से पेट्रोल निकाल अपने ऊपर डालकर आग लगा ली.
आनन-फानन में आग बुझाते हुए पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस छात्र को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया. जबकि महिला टीचर ने बताया छात्र तीन चार दिन से ट्यूशन पढ़ने नहीं आ रहा था. फीस जमा कराने के लिए कहा था, प्रताड़ित करने की बात गलत है.
इस संबंध में चौकी प्रभारी दुबग्गा अशोक सिंह ने बताया छात्र का इलाज चल रहा है,अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.