लखनऊ: नदवा कॉलेज में छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर पुलिस ने किसी तरह काबू पाया. इसके बाद से ही पुलिस ने सतर्कता भी बढ़ा दी है. वहीं नदवा कॉलेज प्रशासन ने 5 जनवरी तक दारुल उलूम नदवातुल उलेमा की छुट्टी घोषित करते हुए सभी छात्रों को घर भेजने का एलान कर दिया है. इसी बीच नदवा के कुछ छात्रों को पुलिस गाड़ी में बिठाकर ले जाती दिखी. इस मामले पर आईजी से सवाल किया गया तो उन्होंने फिलहाल मामले की जानकारी न होने की बात कही.
आईजी एसके भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 9:40 बजे के करीब कुछ लड़के गेट पर आ रहे थे, उन्हें पीछे करके गेट के अंदर किया गया. उन्हीं में से कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर चलाया, उसके बाद मौके पर पूर्णत: शांति थी. कॉलेज प्रशासन से बात कर उन्हें बताया गया, जिस पर उन्होंने काफी खेद व्यक्त किया. साथ ही कॉलेज प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि जिन्होंने पत्थर चलाया है, उनकी वह सूची उपलब्ध कराएंगे. सभी वीडियो फुटेज की जांच के बाद पत्थर चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसी बीच पीछे गेट पर भी फोर्स कम होने की वजह से कुछ छात्रों ने पत्थरबाजी की, इस दौरान टीयर गैसें चलाई गईं. इसके बाद से ही मामला पूरी तरह से नियंत्रण में है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: यूपी की योगी सरकार में सब कुछ कंट्रोल - सिद्धार्थ नाथ सिंह
वहीं कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि वह संभवत: 5 जनवरी तक कॉलेज बंद कर रहे हैं. साथ ही आंतरिक बैठक में यह निर्णय लिया है कि वह हॉस्टल भी खाली करा रहे हैं. यहां दो पत्थरबाजी की वारदातें होने के बाद एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात की गई है.