लखनऊ : बीबीएयू प्रोफेसर का छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. बीबीएयू के एक विभाग के प्रथम वर्ष की छात्रा ने अपने विभागाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा का आरोप है कि विभागाध्यक्ष ने उसके साथ गलत हरकतें कीं. बाद में उसे धमकी भी दी कि यदि वह किसी से कुछ कहती है तो उसका कैरियर बर्बाद कर देगा. छात्रा कुछ दिनों बाद अपने घर गई और हिम्मत जुटाकर अपने अभिभावक से बातचीत की. फिर वापस आकर विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. छात्रा ने वीसी, प्रॉक्टर, डीएसडब्ल्यू समेत पीएम, अनुसूचित जाति आयोग और महिला आयोग में शिकायत की है ताकि विभागाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सके.
बताया जाता है कि पीड़िता ने बीते महीने 19 अप्रैल को तबियत खराब होने की वजह से घर जाना चाहा जिसके लिए छात्रावास छोड़ने के लिए अवकाश प्रार्थना पत्र पर विभागाध्यक्ष का हस्ताक्षर अनिवार्य था. इस वजह से पीड़िता ने विभागाध्यक्ष संपर्क किया. इस पर विभागाध्यक्ष ने अवकाश प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए स्वयं छात्रावास आने की बात कही. आरोप है कि विभागाध्यक्ष ने 19 अप्रैल को छात्रावास पहुंचकर पीड़िता को अपनी वीआरवी होंडा कार में बैठने को कहा.
इसे भी पढ़ेंः उन्नावः गंगा में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, 3 को गोताखोरों ने बचाया
पीड़िता कार में बैठ गयी. आरोप है कि इसके बाद विभागाध्यक्ष गाड़ी स्टार्ट कर पीड़िता को अपने साथ ले जाने लगे. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि विभागाध्यक्ष ने चलती कार में ही पीड़िता को सिगरेट और बियर पीने को विवश किया. आरोप है कि विभागाध्यक्ष ने अश्लील हरकतें भी शुरू कर दीं. पीड़िता के मना करने पर धमकी दी, 'मैं विभागाध्यक्ष हूं, तुम्हारा कैरियर बर्बाद कर दूंगा. कोई बचा नहीं पाएगा'. विभागाध्यक्ष ने पीड़िता को छात्रावास छोड़ते हुए यह भी धमकी दी कि इसके बारे में किसी को न बताना. पीड़िता अत्यंत घबरा गयी. घर चली गयी. पीड़िता ने उक्त घटना के बाबत अपने माता-पिता को घर पहुंचकर पूरी जानकारी दी. घर से वापस आकर किसी तरह साहस जुटाकर पीड़िता ने 20 अप्रैल को वीसी, प्रॉक्टर, डीएसडब्ल्यू समेत पीएम, अनुसूचित जाति आयोग और महिला आयोग में शिकायत की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप