लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के ब्वॉयज हॉस्टल में देर रात बीटेक छात्रों के बीच मारपीट हो गई. घटना के बाद विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में देर रात चार लोग असलहे के साथ पहुंचे. बाहरी लोगों के आने की सूचना मिलते ही हॉस्टल के छात्रों ने हंगामा किया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लेकर धारा 323, 506 और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें:-संसद में भी उठेगा दिल्ली हिंसा मुद्दा, विपक्ष करेगा गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग
पुलिस का कहना कि परिसर में आने वाले लोग छात्र के परिजन और परिचित थे. मामला दर्ज कर लिया गया है और 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.