लखनऊः राजधानी के थाना गोसाईगंज क्षेत्र से लापता हुए युवक का शव शुक्रवार को नदी में उतराता मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गोसाईंगंज थाना के गौरैयाकला के रहने वाले 19 वर्षीय अमान अली पुत्र शहीद अली का शव पास के ही पुराना घाट गौरैयालला में स्थित नदी में मिला है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने के दर्ज कराई गई थी.
यह भी पढ़ें-मोहनलालगंज में अज्ञात युवक का शव मिला, नहीं हो सकी शिनाख्त
परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
एसआई फिरोज आलम सिद्दीकी ने बताया कि शहीद आलम ने गुरुवार शाम थाने पर तहरीर दी थी कि उनका बेटा अमान नाराज होकर कहीं चला गया है. समय बीत जाने के बाद जब बेटा वापस नहीं आया. अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इसके बाद शुक्रवार को घर के पास में पुराना घाट गौरैयाकला स्थित नदी में अमान का शव मिला है. अमान इंटर का छात्र है और अमान के पिता पेशे से किसान है.