लखनऊः राजधानी (Lucknow) के रहिमाबाद में मोबाइल की लत (mobile addiction) छोड़ने के लिए मां की डांट से नाराज छात्रा ने जान (student commit sucide) दे दी. छात्रा 12वीं की पढ़ाई कर रही थी. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक ग्राम सहिजना के रहने वाले जगदीश की बेटी रविवार शाम फोन पर बात कर रही थी. मां ने मोबाइल छीन लिया तो बेटी मां से झगड़ पड़ी. थोड़ी देर बाद मां मोबाइल लेकर खेत चली गई. घर में बेटी, छोटी बेटी और बेटा था. बेटी ने छोटी बेटी और बेटे को काम से बाहर भेज दिया. इसके बाद उसने अकेले में घर में जान दे दी. बेटा जब दुकान से आया तो उसने बहन का शव देखा तो वह चीख पड़ा.
उसकी चीख सुनकर पड़ोसी आ गए. छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, बेटी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर पर मातम पसरा है. परिजनों ने सोचा भी नहीं होगा कि मां की डांट से नाराज बेटी जानलेवा कदम उठा लेगी.
इस बारे में थाना प्रभारी रहीमाबाद अजीत कुमार ने बताया कि मोबाइल की लत को लेकर मां की डांट से नाराज होकर छात्रा ने खुदकुशी कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही पूरी की.
ये भी पढ़ेंः Crime News : मायके से ड्यूटी के लिए निकली महिला ने दे दी जान, भाई ने ससुरालीजन पर लगाया यह आरोप
ये भी पढे़ंः Lucknow में 11वी की छात्रा से दुकानदार ने की अश्लील हरकत, गिरफ्तार