सिरसा: लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है. अपने घर जाने के इच्छुक करीब 730 मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा सिरसा के सिकंदरपुर गांव से सभी को यूपी रवाना किया गया. मजदूरों को भेजने से पहले बसों को सैनिटाइज किया और प्रवासी मजदूरों की भी स्क्रीनिंग की गई.
इसके बाद रोडवेज की 25 बसों से इन्हें उत्तर प्रदेश भेजा गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया गया और हर बस में 33 प्रवासी मजदूरों को ही बैठाया गया. सभी बसों के साथ एक-एक पुलिस कर्मचारी को भी भेजा गया है. इन मजदूरों को बसों द्वारा यूपी के बुलन्दशहर तक भेजा जा रहा है, जहां से इन्हें आगे यूपी सरकार मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाएगी.
ये भी जानें-केंद्र के आर्थिक पैकेज पर कृषि एवं उद्योग नीति के विशेषज्ञों से ईटीवी भारत की खास बातचीत
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की तरफ से 25 बसों को यहां से रवाना किया गया है और बुलंदशहर में जाकर इन सभी को छोड़ा जाएगा. उसके बाद सभी अपने-अपने घरों तक उत्तर प्रदेश की बसों द्वारा जाएंगे. यहां से इनको खाने पीने की व्यवस्था सहित मास्क देकर भेजा गया है.
इसके बाद भी अगर कोई भी प्रवासी मजदूर अपने घर जाने को इच्छुक होगा तो उसे भी भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 10,000 के करीब प्रवासी मजदूरों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है. कुछ पहले ट्रेनों के द्वारा तो कई अपने अपने साधनों द्वारा प्रवासी मजदूर अपने घरों तक पहुंच चुके हैं.