लखनऊ: बुधवार रात आई तेज आंधी और बारिश एक बार फिर किसानों पर आफत बनकर टूटी. तेज आंधी से कई गांवों में छप्पर और टीन शेड उड़ गए. वहीं तेज तूफान में बिजली के खंभे टूटने तथा उखड़ने से क्षेत्र की बिजली सप्लाई गुरुवार शाम तक पूरी तरह ठप रही.
धूल भरी आंधी और बारिश से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त
लखनऊ में बुधवार रात अचानक मौसम ने करवट ली. तेज धूल भरी आंधी और बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. क्षेत्र में आंधी-पानी ने किसानों और बागवानों की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया. तेज आंधी में बागों से लगभग 20 फीसदी आम की फसल का नुकसान हुआ. तेज हवा के कारण बागों में लगे आम टूटकर गिर गए.
गेंहू की कटी फसल को भी हुआ नुकसान
गेहूं की कटाई तो लगभग खत्म हो चुकी है फिर भी 10 फीसदी किसानों की फसल अभी खेत में है. जो तूफान में तहस नहस हो गई. इसके अलावा आंधी और बारिश से खेतों में लगे भूसे के ढ़ेर उड़ गए. जो बचे वो भीग गए. तूफान ने क्षेत्र में दर्जनों छप्पर और टीन के शेड उड़ा दिए. जिससे कई लोगों की गृहस्थी उजड़ गई. हालांकि मलिहाबाद इलाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
बिजली सप्लाई हुई ठप
तेज आंधी में बिजली के पोल उखड़ गए. कहीं-कहीं तो तार टूट कर गिर गए, जिससे क्षेत्र में पूरी तरह बिजली बाधित रही. बिजली कर्मी सारा दिन काम करते रहे, फिर भी पूरे क्षेत्र की विद्युत सप्लाई चालू नहीं हो सकी.