लखनऊ: राजधानी स्थित कलेक्ट्रेट के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई. बैठक जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व पुलिस आयुक्त लखनऊ की अध्यक्षता में की गई. इस दौरान अपर जिला अधिकारी नगर पूर्वी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर जिला अधिकारी प्रशासन, जिला आबकारी अधिकारी व क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक मौजूद रहे.
बैठक में संबंधित अपर नगर मजिस्ट्रेट, सहायक पुलिस आयुक्त, संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन, आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम गठन किया गया. यह संयुक्त टीम संबंधित थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए काम करेगी. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध शराब का निर्माण व बिक्री करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
संदिग्ध व्यक्तियों की सूची बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश
इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने टीमों द्वारा प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई एवं ग्रामों व कानपुर रोड, सीतापुर रोड, रायबरेली रोड, आगरा एक्सप्रेस-वे, सुलतानपुर रोड पर इससे संदिग्ध होटलों ढाबों व रेस्टोरेंट्स के साथ-साथ शराब के वाहन की चेकिंग किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही हरियाणा से बिहार तक अवैध शराब के परिवहन व बीच में विक्रय करने वाले मुख्य संदिग्ध व्यक्तियों की सूची बनाकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए.
त्योहार व चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने परिवहन मार्गों पर सघन जांच कर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए. साथ ही साथ कहा कि डिस्टिल वाटर बनाने वाली कंपनियों की भी जांच कराकर सुनिश्चित किया जाए कि वहां पर अवैध शराब का निर्माण न हो. लाइसेंसी दुकानों का थोक अनुज्ञापन की भी जांच कराई जाए. सभी संबंधित टीमों द्वारा प्रभावी परिवर्तन कार्रवाई के माध्यम से आगामी होली त्योहार एवं पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के भी निर्देश दिए गए.