लखनऊ: एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध समन की कार्रवाई की गई है. इसमें कुल 828 वाहनों का चालान काटा गया है. जिला पुलिस ने 207 और यातायात पुलिस ने 621 चालान काटे हैं.
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर समन की कार्रवाई
- प्रदेश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से ही लोगों में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता दिख रही है.
- यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान और समन की कार्रवाई की गई.
- कुल 828 वाहनों का चालान काटा गया.
- जिला पुलिस ने 207 और यातायात पुलिस ने 621 चालान काटे.
- 146 बिना हेलमेट चलने वाले और 87 रॉन्ग साइड से चलने वाले वाहन चालकों का चालान कर 211700 रुपये समन शुल्क वसूल किया.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: डीजीपी ओपी सिंह रेंज और जोन के अफसरों के साथ करेंगे बैठक, लॉ एंड ऑर्डर पर होगी चर्चा