ETV Bharat / state

लखनऊ: नियम तोड़ने वालों पर अब समन और चालान की कार्रवाई - यातायात नियम के उल्लंघन पर समन खबर

उत्तर प्रदेश में लखनऊ में यातायात नियमों का सही से न पालन करने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. नये मोटर व्हीकल एक्ट को न मानने पर अब समन और चालान की कार्रवाई की जा रही है.

यातायात नियमों का उल्लंघन करने परसमन व चालान की कार्रवाई.
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 10:25 AM IST

लखनऊ: एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध समन की कार्रवाई की गई है. इसमें कुल 828 वाहनों का चालान काटा गया है. जिला पुलिस ने 207 और यातायात पुलिस ने 621 चालान काटे हैं.

संवाददाता ने दी जानकारी.

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर समन की कार्रवाई

  • प्रदेश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से ही लोगों में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता दिख रही है.
  • यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान और समन की कार्रवाई की गई.
  • कुल 828 वाहनों का चालान काटा गया.
  • जिला पुलिस ने 207 और यातायात पुलिस ने 621 चालान काटे.
  • 146 बिना हेलमेट चलने वाले और 87 रॉन्ग साइड से चलने वाले वाहन चालकों का चालान कर 211700 रुपये समन शुल्क वसूल किया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: डीजीपी ओपी सिंह रेंज और जोन के अफसरों के साथ करेंगे बैठक, लॉ एंड ऑर्डर पर होगी चर्चा

लखनऊ: एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध समन की कार्रवाई की गई है. इसमें कुल 828 वाहनों का चालान काटा गया है. जिला पुलिस ने 207 और यातायात पुलिस ने 621 चालान काटे हैं.

संवाददाता ने दी जानकारी.

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर समन की कार्रवाई

  • प्रदेश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से ही लोगों में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता दिख रही है.
  • यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान और समन की कार्रवाई की गई.
  • कुल 828 वाहनों का चालान काटा गया.
  • जिला पुलिस ने 207 और यातायात पुलिस ने 621 चालान काटे.
  • 146 बिना हेलमेट चलने वाले और 87 रॉन्ग साइड से चलने वाले वाहन चालकों का चालान कर 211700 रुपये समन शुल्क वसूल किया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: डीजीपी ओपी सिंह रेंज और जोन के अफसरों के साथ करेंगे बैठक, लॉ एंड ऑर्डर पर होगी चर्चा

Intro:लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध समन की कार्यवाही की गई जिसमें कुल 828 बहनों का चालान काटा गया जिसमें जिला पुलिस ने 207 और यातायात पुलिस ने 621 चालान काटे


Body: प्रदेश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से ही लोगों में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता भी दिख रही है तो वहीं राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में चालान समन कार्रवाई भी की जा रही है लखनऊ में एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान और सुमन की कार्रवाई की गई जिसमें कुल 828 वाहनों का चालान काटा गया जिसमें जिला पुलिस ने 207 और यातायात पुलिस ने 621 चालान काटे काटे गए चालान में बिना हेलमेट वाहन चालकों का कुल 146 और रॉन्ग साइड से चलने वाले वाहन चालकों का कुल 87 चालान कर ₹211700 शमन शुल्क वसूल किया वही ई चालान के माध्यम से ₹210900 समसुल प्राप्त हुआ


Conclusion: फिलहाल नए मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद से ही लोग यातायात नियमों का पालन भी कर रहे हैं वहीं कुछ लोग अभी भी यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जिसके खिलाफ शहर भर में चेकिंग अभियान जारी है भारी संख्या में समन शुल्क भी वसूल किया जा रहा है वही प्राप्त समन शुल्क को सीधे राजकोष में जमा किया जा रहा है इसी बीच यातायात पुलिस ने 1 वाहन सीज की कार्यवाही की है संवाददाता सत्येंद्र शर्मा 81 9386 4012
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.