ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है बारिश - तेज रफ्तार हवा चलने का अलर्ट जारी

यूपी में मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश व तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है.

c
c
author img

By

Published : May 29, 2023, 3:21 PM IST

Updated : May 29, 2023, 3:51 PM IST

लखनऊ : मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा तेज रफ्तार हवा चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, वहीं कुछ जिलों में बारिश होने तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया है.

45 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट
45 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट


मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश व 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. 2 जून तक उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ से हवाएं चलती रहेंगी. इसके बाद मौसम फिर से सामान्य होगा. उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला है. तेज रफ्तार हवाओं के चलने से कई जिलों में मकान ढहने के साथ-साथ पेड़ भी धराशाई हो गए, इसके साथ ही आम की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. राजधानी लखनऊ में शनिवार को आए तेज आंधी तूफान के कारण तीन बच्चों की असामयिक मृत्यु हो गई थी, वहीं कुछ जगहों पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली का पोल गिरने तथा तारों पर पेड़ की डालों के गिरने से पिछले दो दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है.

हल्की बारिश के साथ से चलेंगी हवाएं
हल्की बारिश के साथ से चलेंगी हवाएं



मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में अभी 2 जून तक हल्की बारिश होती रहेगी. सोमवार व मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से कुछ जगहों पर हवा चलेगी तथा गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने के साथ ही गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 3 जून से मौसम धीरे-धीरे सामान्य होगा.

यह भी पढ़ें : UP MLC Election : डिप्टी सीएम की कार में दिखे ओम प्रकाश राजभर, जानिए क्या हो रही चर्चा

लखनऊ : मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा तेज रफ्तार हवा चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, वहीं कुछ जिलों में बारिश होने तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया है.

45 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट
45 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट


मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश व 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. 2 जून तक उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ से हवाएं चलती रहेंगी. इसके बाद मौसम फिर से सामान्य होगा. उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला है. तेज रफ्तार हवाओं के चलने से कई जिलों में मकान ढहने के साथ-साथ पेड़ भी धराशाई हो गए, इसके साथ ही आम की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. राजधानी लखनऊ में शनिवार को आए तेज आंधी तूफान के कारण तीन बच्चों की असामयिक मृत्यु हो गई थी, वहीं कुछ जगहों पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली का पोल गिरने तथा तारों पर पेड़ की डालों के गिरने से पिछले दो दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है.

हल्की बारिश के साथ से चलेंगी हवाएं
हल्की बारिश के साथ से चलेंगी हवाएं



मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में अभी 2 जून तक हल्की बारिश होती रहेगी. सोमवार व मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से कुछ जगहों पर हवा चलेगी तथा गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने के साथ ही गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 3 जून से मौसम धीरे-धीरे सामान्य होगा.

यह भी पढ़ें : UP MLC Election : डिप्टी सीएम की कार में दिखे ओम प्रकाश राजभर, जानिए क्या हो रही चर्चा

Last Updated : May 29, 2023, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.