लखनऊ: 19 और 20 दिसंबर को प्रदेश के 10 जिलों में 335 परीक्षा केंद्रों पर जेल वार्डर, फायरमैन और पुलिस घुड़सवार पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. दो पारियों में होने वाली इस परीक्षा पर एसटीएफ की निगरानी रहेगी. प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट से लेकर कक्षा तक सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त के निर्देश दिए हैं. वहीं हर परीक्षा केंद्र पर एक निरीक्षक को बतौर प्रभारी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में 335 परीक्षा केंद्रों पर 6.79 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से 19 और 20 दिसंबर को जेल वार्डन, फायरमैन और पुलिस घुड़सवार की भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. इस परीक्षा के लिए निर्धारित पदों पर विज्ञापन 2016 में निकाला गया था, लेकिन परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी. जेल वार्डन में पुरुष के 3638, महिला के 626, फायरमैन के 2065 और पुलिस घुड़सवार के 102 पदों पर लिखित परीक्षा आयोजित होगी.
वहीं हर परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस बल के साथ पीआरवी तैनात होगी. प्रदेश के 10 जनपदों के 335 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं कोविड-19 की गाइडलाइन का भी पूरे तौर पर ध्यान रखा जाएगा. परीक्षा केंद्र में गेट पर भी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा. वहीं एक कक्षा में 24 अभ्यर्थी ही परीक्षा में सम्मिलित होंगे. वहीं कक्षा में हर परीक्षार्थी के दाहिने और बाएं हाथों के अंगूठे का बायोमेट्रिक चिह्न भी लिया जाएगा.