लखनऊ: राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र स्थित राजाजीपुरम के एमआइएस चौराहे पर 15 दिसंबर, 2020 की सुबह दो पक्षों में चलीं ताबड़तोड़ गोलियों के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं. हालांकि पुलिस घटनास्थल के आस-पास से सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर घटना का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही थी. अब तक पुलिस न तो आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है और न ही गोली चलने के कारण का पता कर सकी है. वहीं मामले के खुलासे के लिए पुलिस के साथ एसटीएफ को भी लगाया गया है.
एसीपी ने किया जल्द खुलासा करने का दावा
एसीपी बाजारखाला अनूप कुमार सिंह ने बताया कि रंजीत पर गोली चलने के मामले की जांच चल रही है. इस मामले में प्रोपर्टी और रंजिश समेत कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को घटनास्थल और सीसीटीवी कैमरे से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. उन्होंने बताया घटना के समय मौके पर मौजूद लोग बयान देने से भी पुलिस को कतरा रहे हैं. लेकिन जांच के दौरान पुलिस को गोलीकांड मामले पर अहम सुराग हाथ लगे हैं. इसके साथ ही इस मामले पर एसटीएफ भी घटना की जांच कर रही है. एसटीएफ और स्थानीय पुलिस मिलकर मामले की जांच कर रही है, जिससे जल्द ही आरोपियों की गिफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा.
ये थी पूरी घटना
तालकटोरा थाना क्षेत्र के एमआईएस चौराहे के पास 15 दिसंबर, 2020 की सुबह रुकन्दीपुर के रहने वाले उमेश की जूस की दुकान के पास खड़े राजाजीपुरम के रहने वाले रंजीत यादव और सत्यम पांडे को निशाना बनाते हुए अज्ञात मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने गोली चलाई थी. हालांकि दोनों बाल-बाल बच गए थे. बदमाशों की फायरिंग पर जवाब में रंजीत यादव ने भी फायर किया था. सुबह-सुबह दो पक्षों की तरफ से चलाई गई गोली से कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन ताबड़तोड़ हुई फायरिग से इलाके में हड़कम्प मच गया. वहीं फायरिग की इस घटना में जूस की दुकान चलाने वाले उमेश बाल-बाल बच गए थे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत की थी.