लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से मंगलवार को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PRELIMINARY ELIGBILITY TEST) 2021 का आयोजन किया गया. परीक्षा के दौरान कौशांबी में सॉल्वर गैंग पकड़ा गया. डेढ़ लाख रुपये लेकर परीक्षा में मुन्ना भाई को न केवल बैठाया गया बल्कि सेंटर में सांठ गांठ करके पेपर लीक कराया गया और सेंटर के अंदर नकल कराई जा रही थी. एसटीएफ की टीम ने इस पूरे गैंग को पकड़ा.
इसे भी पढ़ें-राम मंदिर जमीन खरीद विवाद: चंपत राय समेत 10 लोगों के खिलाफ अयोध्या CJM कोर्ट में याचिका दाखिल
PET की परीक्षा में फर्जीवाड़े को रुकने के लिए पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज नवेन्दु कुमार की अगुवाई में एक टीम बनाई गई थी. निरीक्षक केसी राय टीम कौशाम्बी क्षेत्र में अभिसूचना संकलन में व्यस्त थी. इसी दौरान सूचना मिली कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित ग्रुप बी एवं सी के पदों पर भर्ती हेतु PET- 2021 की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के कुछ सदस्य कौशाम्बी के ओसा चौराहा योजना बना रहे हैं. इसके बाद टीम ने छापेमारी कर साल्वर गिरोह के सरगना सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों की निशानदेही पर सुबह की पहली पाली में 10:00 से 12:00 के बीच परीक्षा केन्द्र श्री दुर्गा देवी इण्टर कॉलेज ओसा में परीक्षा दे रहे पंकज कुमार (प्राक्सी कंडीडे) को भी गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों चौंकाने वाले खुलासे किए
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त सरगना राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, उदय शंकर और पंकज कुमार ने बताया कि व सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करके पास होने वाले जरूरतमंद अभ्यर्थियों की तलाश करते हैं. इसके बाद मूल अभ्यर्थी की जगह साल्वर बैठाने का भी काम करते हैं. केन्द्र पर सेटिंग करने के साथ - साथ पेपर आउट कराकर परीक्षा केन्द्रों पर मूल अभ्यर्थियों के पास नकल की पर्ची एवं नकल की अन्य सामग्री भिजवाते हैं. इसके साथ ही साथ ब्लूटूथ एवं अन्य डिवाइस के माध्यम से नकल कराने का प्रयास करते हैं. इसके एवज में हर पद/परीक्षा के लिये अलग-अलग रेट से पैसे लिए जाते हैं. आरोपियों ने बताया कि फोटो मिक्सिंग कर फर्जी आधार कार्ड , फर्जी एडमिट कार्ड व अन्य आईडी तैयार कर नकल कराई जाती है. आरोपियों ने बताया कि PET की परीक्षा में प्रयागराज के ग्राम धाऊ निवासी अभ्यर्थी दीपक सिंह की जगह बिहार के रोहातास जिले के पंकज कुमार परीक्षा केन्द्र श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा में परीक्षा देने के लिए बैठाया था.
इन्हें किया गया गिरफ्तार
एसटीएफ की टीम ने परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह कोतवाली मंझनपुर कौशाम्बी से गिरफ्तार किया है. इनमें प्रयागराज का राहुल सिंह सरगना बताया जा रहा है. इसके साथ प्रयागराज का ही अभिषेक सिंह, उदय शंकर सिंह मिलकर इस रैकेट को चला रहे थे. बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले पंकज कुमार को बतौर सॉल्वर परीक्षा में बैठने की जिम्मेदारी दी गई थी.
बिहार से बुलाया गया था सॉल्वर
पूछताछ के दौरान इस गैंग के सरगना राहुल सिंह ने बताया कि कौशांबी के साथ ही वाराणसी, कानपुर में भी द्वितीय पाली में परीक्षा हेतु साल्वर बैठाने की योजना थी. लेकिन हम लोगों की गिरफ्तारी हो जाने के कारण पूरी योजना विफल हो गयी. इस परीक्षा के लिए परीक्षा के लिए दीपक सिंह से डेढ़ लाख रुपये लिए थे. वहीं, साल्वर को 40 हजार रुपये पर लाया गया था. साल्वर पंकज कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह पटना, बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है. यहां पर दीपक सिंह की जगह बैठकर परीक्षा देने आया था, जिसके लिए 40 हजार रुपये पर बात तय थी. उसे 20 हजार रुपये एडवांस भी मिल चुका है.
लखनऊ में 57 केंद्रों पर हुई परीक्षा
बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के लिए लखनऊ में 57 केंद्र बनाए गए थे. इन पर करीब 83000 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. परीक्षा दो पारियों में सुबह 10:00 से 12:00 और दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे के बीच आयोजित की गई. डीआईओएस कार्यालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 10 से 15% तक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.