लखनऊः यूपी एसटीएफ ने लखनऊ में सोशल मीडिया पर यूएसए /यूएई/ के नागरिकों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर भारतीय युवक-युवतियों से जालसाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ ही एसटीएफ ने दो अंतरराष्ट्रीय नाइजीरियाई जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि जालसाज प्रेम में फंसा कर मंहगे गिफ्ट देते थे. साथ ही गिफ्ट आने पर फर्जी कस्टम अधिकारी, इनकम टैक्स अधिकारी बन कस्टम ड्यूटी पे करने, इनकम टैक्स पे करने व मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर ठगी करते थे.
बताया जा रहा है कि थाना पीजीआई जनपद लखनऊ पर एक महिला डॉक्टर द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया था. इसमें महिला ने बताया था कि कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर डेविड एलेक्स नाम के व्यक्ति से उनकी दोस्ती हुई और बातचीत होती रही. कुछ दिन बाद डेविड एलेक्स ने उन्हें एक गिफ्ट महिला के मना करने के बाद भी भेज दिया और 82000 रुपये जमा कर ले लेने को बोला. अगले दिन महिला के पास एक व्यक्ति का फोन आया कि उनका पार्सल आया है. उनको 82000 रुपये जमा करने होंगे.
उस व्यक्ति ने एक अकाउंट नंबर भेज दिया, जिस पर पीड़िता द्वारा 82000 रुपये जमा कर दिए गए. इसके बाद उसी व्यक्ति द्वारा उन्हें बताया गया कि पार्सल में 56000 पाउंड कैस हैं, जिसके लिए उन्हें चार लाख 30 हजार रुपये देने होंगे. अगर नहीं जमा किया तो पीड़िता के ऊपर मनी लांड्रिंग का केस फाइल हो जाएगा. पीड़िता ने बताया कि वह डर के कारण 430000 रुपये जमा कर दिया. इसके बाद इनकम टैक्स अधिकारी बनकर एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल करके बताया कि उनके पार्सल में कुछ महंगी ज्वेलरी है, जिसके लिए उन्हें 100000 रुपये जमा करने होंगे. अगर जमा नहीं किया तो उन्हें दिक्कत हो जाएगी.
इस पर महिला ने 100000 रुपये व्यक्ति द्वारा बताए हुए खाते में जमा कर दिया. इसके कुछ दिन बाद उन्हें एक तथाकथित इनकम टैक्स अधिकारी का फोन आया और उसने उन्हें बताया कि उनकों ओनरशिप सर्टिफिकेट, इनकम टैक्स क्लीनर सर्टिफिकेट, मनी लॉडिंग सर्टिफिकेट के लिए तुरंत डेढ़ लाख रुपये जमा करने होंगे. इस पर पीड़िता ने डेढ़ लाख रुपये जमा कर दिए. इसके बाद कई बार फोन कर कई दिनों तक उन्हें डराया धमकाया जाता रहा. इसके बाद जब पीड़ित महिला डॉक्टर ने पुलिस में जाने की बात कही तो डेविड एलेक्स ने उन्हें फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया.
वहीं गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह दो हजार अट्ठारह में नाइजीरिया से आकर दिल्ली में रह रहे हैं. उनका भारत में रहने वाला वीजा फरवरी 2020 में समाप्त हो चुका है. यह लोग मितौली थाना निहालपुर दिल्ली अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर के भारतीय युवक-युवतियों को प्रेम जाल में फंसा कर धोखाधड़ी कर रहे थे. सोशल मीडिया से सुंदर युवक-युवतियों की फोटो निकालकर अमीर और सुंदर युवक-युवतियों की प्रोफाइल बनाकर दोस्ती कर लेते. फिर अपने प्रोफाइल के अनुसार मोबाइल व सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय युवक-युवतियों से पैसों की जालसाजी करते थे. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो लैपटॉप, दो अदद पासपोर्ट, 8 मोबाइल फोन, एक अदद वाईफाई, हॉटस्पॉट डिवाइस, दो अदद नाइजीरिया सिम के साथ एक अदद राउटर, 1700 रुपये नगद बरामद किए हैं.