लखनऊः वेब सीरीज तांडव रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है. राजधानी लखनऊ में भी शासन के निर्देश पर कोतवाली हजरतगंज में फिल्म के निर्माता और निर्देशक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में जांच करने के लिए पुलिस की 4 लोगों की टीम मुंबई पहुंची. वहां उन्होंने आरोपियों के बयान दर्ज किए.
3 सप्ताह में कोर्ट में पेश होने के लिए कहा
लखनऊ पुलिस टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, निर्देशक अली अब्बास और लेखक गौरव सोलंकी से मुंबई में पूछताछ की. इस दौरान पुलिस टीम के सदस्यों ने तीनों के बयान भी दर्ज किए. पूछताछ में तीनों ने माफी मांगी है. पुलिस ने 3 सप्ताह के भीतर लखनऊ में कोर्ट के सामने हाजिर होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. पुलिस की अमेज़न ओरिजिनल कंटेंट की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित से मुलाकात नहीं हो सकी. लखनऊ की पुलिस टीम बयान दर्ज करने के बाद मुंबई से लौट रही है.
निर्माता, निर्देशक और लेखक ने मांगी माफी
तांडव वेब सीरीज पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने को लेकर कोतवाली हजरतगंज में मुकदमा दर्ज किया गया .इस मुकदमे के सिलसिले में पुलिस की एक टीम मुंबई गई थी. अब यह टीम लौट रही है. पुलिस टीम शुक्रवार को वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास, लेखक गौरव सोलंकी और निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा से पूछताछ की. पुलिस ने तीनों के बयान भी दर्ज किए. बताया जा रहा है कि बयान दर्ज कराने के दौरान तीनों ने पुलिस के सामने माफी मांगी है. पुलिस बयान लेने के बाद अब लखनऊ के लिए चल दी है. पुलिस टीम ने मुकदमें में शामिल आरोपियों को लखनऊ उपस्थित होकर कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखने के लिए 3 सप्ताह का समय दिया है.