लखनऊ: उन्नाव रेप पीड़िता की हालत को लेकर प्रशासन सतर्क है. उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य रश्मि जायसवाल का कहना है कि आरोपी पकड़े गए हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है. यह जो घटना हुई है, यह वाकई दिल दहला देनेवाली है और इस पर हम कार्रवाई कर रहे हैं. महिला आयोग की टीम पीड़िता की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. पीड़िता काफी जल चुकी है और उसकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. रश्मि जायसवाल के मुताबिक महिला आयोग रेप मामलों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का प्रयास करता है.
उन्नाव पीड़िता की हालत पर महिला आयोग की पैनी नजर
- उन्नाव रेप पीड़िता पर महिला आयोग सदस्य रश्मि जायसवाल का बयान.
- उन्होंने कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.
- आरोपी चाहे जैसे भी हों, उन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.
- महिला आयोग की टीम पीड़िता की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
- महिला आयोग रेप मामलों में कड़ी कार्रवाई का प्रयास करता है.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप मामला: राजधानी में सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम योगी का पुतला
हम दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
-रश्मि जायसवाल, सदस्य, उत्तर प्रदेश महिला आयोग