लखनऊ / नई दिल्ली : कांग्रेस के दिग्गज नेता और यूपी के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी के पुत्र रोहित शेखर का मंगलवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया. दिल्ली स्थित आवास पर सुबह रोहित की तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हे लेकर मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मां ने कहा बिल्कुल स्वस्थ था रोहित
- रोहित की मां का कहना है कि वो एकदम स्वस्थ था, लेकिन अचानक से क्या हो गया मुझे खुद नहीं समझ आ रहा है.
- उन्होंने कहा कि मैं बहुत कुछ कहना चाहती हूं पर मुझे लगता है, अभी उचित समय नहीं है.
- रोहित की मां ने कहा कि अभी मैं कुछ समय तक अकेले में रहना चाहती हूं.
- उनका कहना है कि रोहित की मौत सामान्य मौत है.
- किन अवसादों से रोहित की मौत हुई है और इसके पीछे कौन-कौन लोग हैं, उनके बारे में मै बाद में बताउंगी.
- उन्होंने कहा कि जिन्होंने मेरे बेटे को मानसिक प्रताड़ना दी है उनके बारे में मैं आपको विस्तार से बताउंगी.
- अभी मैं कुछ समय तक अकेले में रहना चाहती हूं.
रोहित की मां का कहना है कि हम हल्द्वानी वोट डालने गए थे. सोमवार शाम दिल्ली वापस आए तब तक वो बिल्कुल ठीक था. वहीं मंगलवार सुबह उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.