ETV Bharat / state

राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष पारसनाथ पांडे का निधन, कोरोना से थे संक्रमित - state teachers association president parasnath pandey

राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पारस नाथ पांडे का कोरोना से निधन हो गया. 27 अप्रैल को उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था.

पारसनाथ पांडे.
पारसनाथ पांडे.
author img

By

Published : May 1, 2021, 10:18 PM IST

लखनऊ: राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पारस नाथ पांडे का निधन हो गया. वह कोरोना संक्रमण से ग्रसित थे. बीती 27 अप्रैल को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात उनका निधन हो गया. संघ के अध्यक्ष के असमय निधन से शिक्षक स्तब्ध हैं.

इसी साल हुए थे सेवानिवृत्त
संगठन की महामंत्री व राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनाबाद की वरिष्ठ प्रवक्ता छाया शुक्ला ने बताया कि पारस नाथ पांडे राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज में प्रवक्ता के पद से गत 31 मार्च को ही सेवानिवृत्त हुए थे. बीते दिनों में कोरोना से संक्रमित हो गए थे. बीती 27 अप्रैल को गंभीर हालत में उन्हें आलमबाग के लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार देर रात उनका निधन हो गया. शनिवार को अस्पताल प्रशासन ने ही उनका अंतिम संस्कार किया. उनके बेटे बाबा ठाकुर दास इंटर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक विवेक पांडे भी कोरोना संक्रमित हैं और हालत गंभीर होने की वजह से केजीएमयू में भर्ती हैं.

शिक्षकों की आवाज बुलंद करने के लिए पारसनाथ पांडे जाने जाते थे. पारस नाथ पांडे बीते लंबे समय से राजकीय शिक्षक संघ की कमान संभाल रहे थे. उनकी पहचान प्रदेश के एक जुझारू शिक्षक नेताओं के रूप में की जाती. शिक्षकों की आवाज बुलंद करने के लिए कई बार प्रशासन की बेरुखी का भी उन्होंने सामना किया. उनकी इस समय मृत्यु से शिक्षकों में शोक व्याप्त है.

लखनऊ विश्वविद्यालय के एनसीसी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी एस सी श्रीवास्तव का शनिवार को निधन हो गया. वह भी कोरोना से संक्रमित थे. लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने बताया कि एससी श्रीवास्तव की असमय मृत्यु से विश्वविद्यालय को बड़ी क्षति पहुंची है. बता दें, कोरोना संक्रमण के चलते विश्वविद्यालय और उससे जुड़े महाविद्यालय के 40 से ज्यादा शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपनी जान गंवाई है.

इसे भी पढें- चंदौली में पीठासीन अधिकारी पर घूस लेने का आरोप, पिटाई

लखनऊ: राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पारस नाथ पांडे का निधन हो गया. वह कोरोना संक्रमण से ग्रसित थे. बीती 27 अप्रैल को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात उनका निधन हो गया. संघ के अध्यक्ष के असमय निधन से शिक्षक स्तब्ध हैं.

इसी साल हुए थे सेवानिवृत्त
संगठन की महामंत्री व राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनाबाद की वरिष्ठ प्रवक्ता छाया शुक्ला ने बताया कि पारस नाथ पांडे राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज में प्रवक्ता के पद से गत 31 मार्च को ही सेवानिवृत्त हुए थे. बीते दिनों में कोरोना से संक्रमित हो गए थे. बीती 27 अप्रैल को गंभीर हालत में उन्हें आलमबाग के लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार देर रात उनका निधन हो गया. शनिवार को अस्पताल प्रशासन ने ही उनका अंतिम संस्कार किया. उनके बेटे बाबा ठाकुर दास इंटर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक विवेक पांडे भी कोरोना संक्रमित हैं और हालत गंभीर होने की वजह से केजीएमयू में भर्ती हैं.

शिक्षकों की आवाज बुलंद करने के लिए पारसनाथ पांडे जाने जाते थे. पारस नाथ पांडे बीते लंबे समय से राजकीय शिक्षक संघ की कमान संभाल रहे थे. उनकी पहचान प्रदेश के एक जुझारू शिक्षक नेताओं के रूप में की जाती. शिक्षकों की आवाज बुलंद करने के लिए कई बार प्रशासन की बेरुखी का भी उन्होंने सामना किया. उनकी इस समय मृत्यु से शिक्षकों में शोक व्याप्त है.

लखनऊ विश्वविद्यालय के एनसीसी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी एस सी श्रीवास्तव का शनिवार को निधन हो गया. वह भी कोरोना से संक्रमित थे. लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने बताया कि एससी श्रीवास्तव की असमय मृत्यु से विश्वविद्यालय को बड़ी क्षति पहुंची है. बता दें, कोरोना संक्रमण के चलते विश्वविद्यालय और उससे जुड़े महाविद्यालय के 40 से ज्यादा शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपनी जान गंवाई है.

इसे भी पढें- चंदौली में पीठासीन अधिकारी पर घूस लेने का आरोप, पिटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.