लखनऊः राज्य कारागार मंत्री अजय कुमार जैकी ने कहा कि योगी सरकार यूपी में टेनीकोइट खेल की शुरूआत कर रही है. मनरेगा के तहत शुरू होेन वाले इस खेल में जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन मिलजुल कर काम करेगा. इसके लिए प्रदेश के 12 शहरों को चुना गया है.
साउथ भारत के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टेनीकोइट खेल-खेल की शुरुआत होने जा रही है. इस खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों की मदद के लिए सरकार की ओर से खेल से जुड़ी हुई सभी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी. ये जानकारी आज उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य कारागार मंत्री अजय कुमार जैकी ने कही. उन्होंने कहा कि इस खेल के लिए यूपी टेनीकोइट एसोसिएशन का गठन किया गया. जल्द ही प्रदेश के करीब 12 शहरों में एक महीने के भीतर इसकी शुरुआत की जाएगी. खेल को बढ़ावा देने के लिए मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान को तैयार किया जाएगा.
इस भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण का जल्द शुरू होगा काम, जमीन देने वाले किसानों को दिया गया आवासीय पट्टा
यूपी के राज्य कारागार मंत्री अजय कुमार उर्फ जैकी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा प्रदेश भर में टेनीकोइट खेल की शुरुआत की जा रही है. इस खेल के जरिए प्रदेश के गांवों में रहने वाले गरीब और प्रतिभा वाले लोगों को जोड़ा जाएगा. मनरेगा के तहत शुरू होने वाले इस खेल में जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय प्रशासन मिलजुल कर काम करेंगे. इस खेल में रूचि रखने वाले लोगों को खेल से जुड़ी हुई सभी तरह की सुविधाएं दी जाएगी. गांव-गांव से प्रतिभाओं को इस खेल से जोड़ा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना 'बेल पतवा छतवा से तूर लिहा हो' ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा