लखनऊ: लखीमपुर में 8 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म कर हत्या और प्रयागराज में मजदूर महिला से दुष्कर्म पर आम आदमी पार्टी की महिला शाखा ने तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. आरोप लगाया है कि योगी सरकार में मासूम बच्चियां भी सुरक्षित नहीं रह गई हैं. सरकार कार्रवाई के नाम पर अपराधियों को संरक्षण दे रही है।
आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में प्रभावी कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण इस सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इसीलिए प्रदेश में महिलाओं के साथ एक के बाद एक शर्मनाक घटनाएं सामने आ रहे हैं. प्रदेश में महिलाएं और बेटियां कहीं भी महफूज नहीं हैं. जिले में 8 वर्षीय दलित बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या और प्रयागराज में मजदूर महिला से गैंगरेप की घटना इसका ज्वलंत उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि अब महिला सुरक्षा के दावों वाले होर्डिंग प्रदेश की महिलाओं को चिढ़ाते हैं. अपने पूरे कार्यकाल के दौरान योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर सिर्फ प्रचार में जुटी रही. नतीजा रहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ एक से बढ़कर एक लोमहर्षक घटनाएं हुईं. बदायूं से लेकर उन्नाव तक ऐसे कई मामले सामने आए, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया. ऐसी हर घटना के बाद योगी सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए उस पर प्रचार का पर्दा डालती रही. योगीराज में आज बेटियां घर से बाहर जाने में भी डर रही हैं.
पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव मौर्य के घर 5 साल में पहली बार पहुंचे CM योगी, मनमुटाव दूर करने की हुई कवायद
नीलम यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पूरी संवेदना दोनों मामलों में पीड़ित परिवार के साथ है. पार्टी की ओर से मेरी मांग है कि लखीमपुर कांड के हैवान का जल्द राजफाश करके उसे सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए. प्रयागराज प्रकरण में भी पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई करे. आप की महिला प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछली घटनाओं की तरह इन घटनाओं में भी अगर सरकार के दबाव में लीपापोती का प्रयास किया गया तो आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी. अगर इन मामलों में उचित कार्रवाई होती नहीं दिखी तो आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए उनकी लड़ाई लड़ने का काम करेगी.