लखनऊ: प्रदेश में निर्यात प्रोत्साहन को बढ़ाने के लिए योगी सरकार एक दिवसीय समागम आयोजित करने जा रही है. इस समागम में देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई अन्य देशों के भी उद्यमी शिरकत करने वाले हैं. डिफेंस एक्सपो में कई विदेशी कंपनियों ने भाग लिया था. उन कंपनियों ने आईटी एवं आईटीईएस तथा तकनीकी सेवाओं के निर्यात के संबंध में चर्चा भी की थी. इन कंपनियों ने अनुरोध किया था कि वह प्रदेश की तकनीकी शिक्षण संस्थाओं तथा इनसे जुड़े हुए राजकीय विभागों के साथ एक इंटरेक्शन कर अपनी आवश्यकताओं के बारे में बता सकते हैं, जिससे प्रदेश में इनकी आवश्यकता अनुसार पाठ्यक्रम प्रशिक्षण परिषद के कार्यक्रम चलाए जा सकें.
प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में डिफेंस एक्सपो हुआ था. डिफेंस एक्सपो में अनेक कंपनियां आई थीं. उन कंपनियों से हम लोगों का संपर्क हुआ था. उसमें निर्यात की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई थी. उत्तर प्रदेश में निर्यात की बहुत बड़ी संभावना है. इन संभावनाओं को आगे कैसे मूर्त रूप दिया जाए. इस पर हम काम कर रहे हैं. हमारा प्रयास है कि इसी माह उन कंपनियों के साथ एक विस्तार से चर्चा की जाए.
इसे भी पढ़ें- आगरा के 6 मरीजों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, भेजे गए दिल्ली
उन्होंने बताया कि इस दिशा में अमेरिका की लॉकहीड मार्टिन, बोइंग कंपनी, एयर बस बनाने वाली जैसी बड़ी कंपनियां हैं. इसके अलावा देश की टीसीएस, विप्रो जैसी बड़ी कंपनियां शामिल होंगी. इसमें आईआईटी, ट्रिपल आईटी, एकेटीयू जैसे संस्थान हैं, जिनके साथ पूरे दिन का अनेक सत्र रखेंगे. इसमें विशेषज्ञ जानकारी देंगे. उत्तर प्रदेश में क्या नई चीजें चल रही हैं, आगे क्या नई चीजें की जा सकती हैं, विदेश की कंपनियां क्या निर्यात कर सकती हैं, इन सबके साथ निर्यात को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन कर रहे हैं.