लखनऊः राजधानी में तीसरे दिन भी अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रही, जिसका कई जगहों पर विरोध हुआ. इसी कड़ी में चिनहट के नन्दपुर में अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने पहुंची एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) टीम को देख रामचरित मानस का पाठ शुरू कर दिया गया. इसके बाद टीम को बिना कार्रवाई के बैरंग लौटना पड़ा.
विरोध
लालकुआं, छितवापुर में हाइकोर्ट के आदेश पर कारवाई करने गयी टीम को भी विरोध का सामना करना पड़ा. दिनभर चले हंगामे के बाद देर शाम भारी पुलिस की मौजूदगी में अभियान चलाया गया. जिलाधिकारी व कार्यवाहक उपाध्यक्ष एलडीए अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर शहर में किए गए अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही तीसरे दिन भी जारी रही. जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण की संयुक्त टीमों के द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध होने से अभियान में रुकावट आने लगी है.
अतिक्रमण हटाने की सूचना पर टेंट लगाकर सड़क को घेरा
चिनहट के जानकी नगर में गौतम रावत ने करीब पांच रो हाऊस अवैध तरीके से बना दिए गए हैं. एलडीए के अभियान की जानकारी होने पर यहां गृह प्रवेश कार्यक्रम रख दिया और अखंड रामायण पाठ शुरू करा दिया. अतिक्रमणकारी ने टेंट लगाकर सड़क को घेर दिया गया. इसकी जानकारी होने पर नोडल अधिकारी पंकज कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को वस्तुस्थिति से अवगत करवाया, इसके बाद भी लोग नहीं माने. उनका कहना था कि नियमानुसार लेआउट पास करवा लेंगे. काफी देर तक बहस होती रही, इसके बाद टीम बिना अभियान चलाये लौट गयी.
लालकुआं में भारी विरोध के बीच तोड़ा गया अवैध निर्माण
लालकुआं वार्ड के उदयगंज में बिना मानचित्र स्वीकृत आवासीय जमीन पर व्यावसायिक निर्माण करने के बाद अस्पताल खोल दिया गया था. उच्च न्यायालय के आदेश पर अनिल पांडेय व ज्योतिरेश पांडे की ओर से किए गए निर्माण को गिराने पहुंची प्रभारी सहायक अभियंता के नेतृत्व में टीम का वकीलों ने विरोध शुरू कर दिया. अतिक्रमणकारियों ने अपने तरीके से तोड़ने की बात कही लेकिन एलडीए के इंजीनियरों ने कोर्ट के आदेश का हवाला दिया. काफी देर तक हंगामा होता रहा, अधिकारी और प्रवर्तन दस्ता पस्त हो गया. बाद में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में देर शाम निर्माण को तोड़ा गया. संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि उच्च न्यायलय के आदेश पर ये कार्रवाई की गयी.
सीलिंग भूमि से कब्जा हटाया
एलडीए ने अवैध निर्माणों, कब्जों के खिलाफ अभियान के तीसरे दिन थाना गुड़म्बा के ग्राम बहादुरपुर में लगभग 56834 वर्ग फुट सीलिंग भूमि से कब्जा खाली कराया गया. यहां बिल्डर ने अवैध तरीके से कब्जा कर सड़क पर खंभे लगा दिए थे. बिल्डर द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर प्राधिकरण द्वारा कब्जा लिया गया. इस भूमि का बाजार मूल्य लगभग 2000 रुपये प्रति वर्गफुट है. संयुक्त सचिव ने बताया कि जमीन को खाली कराने के बाद एलडीए की तरफ से बोर्ड लगा दिया गया है. सीलिंग की जमीन का किसी भी तरह क्रय विक्रय नहीं किया जा सकता है.