लखनऊ: एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों को पेंशन, आवास भत्ता और सेवा संबधी किसी भी प्रकार की समस्याओं को दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 94544 58 168 जारी किया. पुलिसकर्मियों की समस्या हेल्पलाइन नंबर द्वारा दर्ज कर निस्तारित की जाएगी. पहले ही दिन इस हेल्पलाइन नंबर पर पुलिसकर्मियों ने लगभग 20 समस्याएं दर्ज कराई हैं.
- राजधानी होने के नाते यहां पुलिसकर्मियों की पेंशन, सेवा, आवास और भत्ते के भुगतान संबंधी समस्याएं अधिक रहती हैं.
- इन समस्याओं की सुनवाई के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं.
- एसएसपी ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर का संचालन उनके कैंप कार्यालय से होगा.
- हेल्पलाइन नंबर पर स्थानांतरण से संबंधित मामले छोड़कर अन्य सभी समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाएगा.
- हेल्पलाइन नंबर पर पुलिसकर्मी समस्याओं से संबंधित शाखा प्रभारियों की अराजकता की शिकायतों को भी दर्ज करा सकेंगे.
- हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली समस्याओं का पर्यवेक्षण एसएसपी खुद करेंगे.
- यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे कार्यरत रहेगी.