ETV Bharat / state

ट्रेन की लेटलतीफी से एसएससी की परीक्षा छूटी, परीक्षार्थियों ने दर्ज कराई शिकायत - ट्रेन लेट होने से एसएससी की परीक्षा छूटी

नौकरी की तलाश में साल सालभर मेहनत और तैयारी पर प्रशासनिक लापरवाही परीक्षार्थियों पर भारी पड़ रही है. कभी परीक्षा कराने में लापरवाही कभी संसाधनों का अभाव बड़ी बाधा बन जाता है. इस बार ट्रेन की लेट लतीफी की वजह से सैकड़ों परीक्षार्थियों की एसएससी की परीक्षा छूट गई.

c
c
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 3:45 PM IST

लखनऊ : रेलवे प्रशासन भले ही गर्मी में ट्रेनों की लेटलतीफी से इनकार करे, लेकिन हकीकत यही है कि सर्दी की तरह अभी गर्मी में भी ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है. ट्रेनें लेट न हों इसके लिए आए दिन रेलवे की तरफ से दोहरीकरण का कार्य कराने के लिए ट्रैक बंद किया जाता है. इसके बावजूद इसका नतीजा कुछ खास नहीं निकलता है. डालीगंज से मल्हौर रेलवे स्टेशन तक जिस सेक्शन की डबलिंग रेलवे ने की थी, उस पर ही मंगलवार को गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट इंटरसिटी लेटलतीफी का शिकार हो गई. इसकी वजह से सैकड़ों परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई है. इसकी शिकायत परीक्षार्थियों ने रेलवे प्रशासन से की है.


पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बादशाहनगर स्टेशन के पास ही एसएससी की परीक्षा का सेंटर था. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए गोंडा से दर्जनों परीक्षार्थी सुबह ट्रेन 12531 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट से रवाना हुए. यह ट्रेन सुबह 10:33 के स्थान पर 11:05 बजे बादशाहनगर पहुंची. जब तक परीक्षार्थी सेंटर पर पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन बाराबंकी से मल्हौर तक 12 मिनट और मल्हौर से बादशाहनगर तक 14 मिनट लेट हुई. ऐसा नए ट्रैक और निर्माण के लिए नए काॅशन लगाने की वजह से हुआ है. रेलवे को नए रेलखंड पर काॅशन लगाने की आवश्यकता ही क्यों हुई, यह अपने आप में सवाल है.

नवरात्र पर चलेगी अयोध्या मनकापुर मेला स्पेशल ट्रेन : रेलवे प्रशासन नवरात्र में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05027/05028 मनकापुर-अयोध्या-मनकापुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का संचलन मनकापुर और अयोध्या से 22 से 30 मार्च तक (शनिवार को छोड़कर) प्रतिदिन करेगा. 05027 मनकापुर-अयोध्या अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी प्रतिदिन (शनिवार को छोड़कर) 22 मार्च से 30 मार्च तक मनकापुर से 13.10 बजे प्रस्थान कर टिकरी से 13.26 बजे नवाबगंज गोण्डा से 13.36 बजे, कटरा से 14.05 बजे और रामघाट हाल्ट से 14.14 बजे छूटकर अयोध्या 14.35 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05028 अयोध्या-मनकापुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी प्रतिदिन (शनिवार को छोड़कर) 22 मार्च से 30 मार्च तक अयोध्या से 15.05 बजे प्रस्थान कर रामघाट हाल्ट से 15.15 बजे, कटरा से 15.37 बजे, नवाबगंज गोण्डा से 15.54 बजे और टिकरी से 16.13 बजे छूटकर मनकापुर 16.35 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसएलआर/डी के दो, साधारण श्रेणी के छह कोच सहित कुल आठ कोच लगाए जाएंगे.

एक घंटे का पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी गोमतीनगर कामाख्या एक्सप्रेस : 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस 27 मार्च और तीन अप्रैल को गोमतीनगर से एक घंटा पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी. 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 27 मार्च और तीन अप्रैल को 30 मिनट नियंत्रित कर चलेगी. 12592 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 29 मार्च व पांच अप्रैल को 30 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.

लखनऊ : रेलवे प्रशासन भले ही गर्मी में ट्रेनों की लेटलतीफी से इनकार करे, लेकिन हकीकत यही है कि सर्दी की तरह अभी गर्मी में भी ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है. ट्रेनें लेट न हों इसके लिए आए दिन रेलवे की तरफ से दोहरीकरण का कार्य कराने के लिए ट्रैक बंद किया जाता है. इसके बावजूद इसका नतीजा कुछ खास नहीं निकलता है. डालीगंज से मल्हौर रेलवे स्टेशन तक जिस सेक्शन की डबलिंग रेलवे ने की थी, उस पर ही मंगलवार को गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट इंटरसिटी लेटलतीफी का शिकार हो गई. इसकी वजह से सैकड़ों परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई है. इसकी शिकायत परीक्षार्थियों ने रेलवे प्रशासन से की है.


पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बादशाहनगर स्टेशन के पास ही एसएससी की परीक्षा का सेंटर था. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए गोंडा से दर्जनों परीक्षार्थी सुबह ट्रेन 12531 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट से रवाना हुए. यह ट्रेन सुबह 10:33 के स्थान पर 11:05 बजे बादशाहनगर पहुंची. जब तक परीक्षार्थी सेंटर पर पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन बाराबंकी से मल्हौर तक 12 मिनट और मल्हौर से बादशाहनगर तक 14 मिनट लेट हुई. ऐसा नए ट्रैक और निर्माण के लिए नए काॅशन लगाने की वजह से हुआ है. रेलवे को नए रेलखंड पर काॅशन लगाने की आवश्यकता ही क्यों हुई, यह अपने आप में सवाल है.

नवरात्र पर चलेगी अयोध्या मनकापुर मेला स्पेशल ट्रेन : रेलवे प्रशासन नवरात्र में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05027/05028 मनकापुर-अयोध्या-मनकापुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का संचलन मनकापुर और अयोध्या से 22 से 30 मार्च तक (शनिवार को छोड़कर) प्रतिदिन करेगा. 05027 मनकापुर-अयोध्या अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी प्रतिदिन (शनिवार को छोड़कर) 22 मार्च से 30 मार्च तक मनकापुर से 13.10 बजे प्रस्थान कर टिकरी से 13.26 बजे नवाबगंज गोण्डा से 13.36 बजे, कटरा से 14.05 बजे और रामघाट हाल्ट से 14.14 बजे छूटकर अयोध्या 14.35 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05028 अयोध्या-मनकापुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी प्रतिदिन (शनिवार को छोड़कर) 22 मार्च से 30 मार्च तक अयोध्या से 15.05 बजे प्रस्थान कर रामघाट हाल्ट से 15.15 बजे, कटरा से 15.37 बजे, नवाबगंज गोण्डा से 15.54 बजे और टिकरी से 16.13 बजे छूटकर मनकापुर 16.35 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसएलआर/डी के दो, साधारण श्रेणी के छह कोच सहित कुल आठ कोच लगाए जाएंगे.

एक घंटे का पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी गोमतीनगर कामाख्या एक्सप्रेस : 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस 27 मार्च और तीन अप्रैल को गोमतीनगर से एक घंटा पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी. 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 27 मार्च और तीन अप्रैल को 30 मिनट नियंत्रित कर चलेगी. 12592 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 29 मार्च व पांच अप्रैल को 30 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.


यह भी पढ़ें : Electricity Department : 23 साल में बिजली विभाग का घाटा 77 करोड़ से पहुंच गया एक लाख करोड़, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.