लखनऊः कोरोना का कहर जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सेना के जवान भी इसमें अपना सहयोग दे रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान सेना के जो जवान फंसे हुए हैं, उन्हें नजदीकी पुलिस स्टेशनों में सैनिटाइजर व मास्क बांटने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे इसे बखूबी निभा भी रहे हैं.
सशस्त्र सीमा बल 30 बटालियन तवांग अरुणाचल प्रदेश के हेड कांस्टेबल सतीश दुबे और कांस्टेबल अनुराग मिश्र लॉकडाउन के दौरान लखनऊ में फंसे हुए हैं. इसके बाद उन्होंने मोहान रोड पुलिस स्टेशन में सैनिटाइजर वितरित करने शुरू कर दिया हैं. हेड कांस्टेबल सतीश दुबे ने बताया कि जो सैनिक जहां फंसे हैं, वे वहीं अपने आसपास यह काम करेंगे और इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेंगे.
बता दें कि राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इस कारण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडॉउन की अवधि बढ़ाकर तीन मई कर दी है. लोगों को यह उम्मीद थी कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन हट जाएगा और वह वापस अपनी ड्यूटी जॉइन कर सकेंगे. लॉकडाउन बढ़ गया और सभी की उम्मीद टूट गई. इसमें सेना के काफी जवान भी हैं, जो लॉकडाउन के दौरान अपने घरों या दूसरी जगहों पर फंस गए.