ETV Bharat / state

लखनऊ: योगी के मंत्री श्रीकांत शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठा मिर्जापुर पत्रकार का मुद्दा - lucknow news in hindi

यूपी की राजधानी में मंगलवार को कैबिनेट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की थाली में नमक रोटी परोसे जाने के मामले पर भी सवाल किए गए.

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते श्रीकांत शर्मा.
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 11:01 PM IST

लखनऊ: मिर्जापुर में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की थाली में नमक रोटी परोसे जाने का वीडियो बनाने वाले पत्रकार के खिलाफ एफआईआर लिखे जाने का मामला मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठा. पत्रकारों ने योगी सरकार के मंत्री और प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा से सवाल किया कि आप यह बताने का कष्ट करें कि इस पूरे प्रकरण में उस पत्रकार की गलती क्या है. श्रीकांत शर्मा कैबिनेट की जानकारी देने के उपरांत उठकर जा रहे थे लेकिन जब देखा कि ज्यादातर पत्रकार इस सवाल का जवाब चाह रहे हैं तो उन्होंने रुक कर इसका जवाब दिया. हालांकि वह स्पष्ट नहीं कर पाए कि जिन लोगों ने पत्रकार के खिलाफ एफआईआर लिखी या लिखवाई है, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी.

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते श्रीकांत शर्मा.
जांच के बाद होगी दोषियों पर कार्रवाईयोगी सरकार के मंत्री से यह सवाल किया गया कि पत्रकार की गलती क्या है. पत्रकार पर एफआईआर लिखवाने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी. जिसपर उन्होंने कहा कि मिड-डे-मील के तहत बच्चों को जो भोजन दिया गया वह गलत था. उसके खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की है और जो लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पत्रकार के खिलाफ एफआईआर की जांच कराई जा रही है. जो लोग दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जांच होने के उपरांत ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है.

क्या था मामला

मिर्जापुर के एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को नमक और रोटी परोसा गया था. जिसका वीडियो एक स्थानीय पत्रकार ने बना कर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पत्रकार के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया. इस प्रकरण को लेकर पत्रकार आक्रोशित हैं. हालांकि सरकार इसके तह तक जाना चाह रही है. सरकार ने दावा किया है कि इसकी पड़ताल की जाएगी. इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.


लखनऊ: मिर्जापुर में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की थाली में नमक रोटी परोसे जाने का वीडियो बनाने वाले पत्रकार के खिलाफ एफआईआर लिखे जाने का मामला मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठा. पत्रकारों ने योगी सरकार के मंत्री और प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा से सवाल किया कि आप यह बताने का कष्ट करें कि इस पूरे प्रकरण में उस पत्रकार की गलती क्या है. श्रीकांत शर्मा कैबिनेट की जानकारी देने के उपरांत उठकर जा रहे थे लेकिन जब देखा कि ज्यादातर पत्रकार इस सवाल का जवाब चाह रहे हैं तो उन्होंने रुक कर इसका जवाब दिया. हालांकि वह स्पष्ट नहीं कर पाए कि जिन लोगों ने पत्रकार के खिलाफ एफआईआर लिखी या लिखवाई है, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी.

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते श्रीकांत शर्मा.
जांच के बाद होगी दोषियों पर कार्रवाईयोगी सरकार के मंत्री से यह सवाल किया गया कि पत्रकार की गलती क्या है. पत्रकार पर एफआईआर लिखवाने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी. जिसपर उन्होंने कहा कि मिड-डे-मील के तहत बच्चों को जो भोजन दिया गया वह गलत था. उसके खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की है और जो लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पत्रकार के खिलाफ एफआईआर की जांच कराई जा रही है. जो लोग दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जांच होने के उपरांत ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है.

क्या था मामला

मिर्जापुर के एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को नमक और रोटी परोसा गया था. जिसका वीडियो एक स्थानीय पत्रकार ने बना कर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पत्रकार के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया. इस प्रकरण को लेकर पत्रकार आक्रोशित हैं. हालांकि सरकार इसके तह तक जाना चाह रही है. सरकार ने दावा किया है कि इसकी पड़ताल की जाएगी. इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.


Intro:लखनऊ। मिर्जापुर में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की थाली में नमक रोटी परोसे जाने का वीडियो बनाने वाले पत्रकार के खिलाफ एफआईआर लिखे जाने का मामला आज कैबिनेट के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठा। पत्रकारों ने योगी सरकार के मंत्री व प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा से सवाल किया कि आप यह बताने का कष्ट करें कि इस पूरे प्रकरण में उस पत्रकार की गलती क्या है। शर्मा कैबिनेट की जानकारी देने के उपरांत उठकर जा रहे थे लेकिन जब देखे कि ज्यादातर पत्रकार इस सवाल का जवाब चाह रहे हैं तो वह रुक कर इसका जवाब दिए। हालांकि वह बहुत स्पष्ट नहीं कर पाए कि जिन लोगों ने पत्रकार के खिलाफ एफआईआर लिखी या लिखवाई है, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।


Body:योगी सरकार के मंत्री से जब यह सवाल किया गया कि पत्रकार की गलती क्या है और उन पर एफआईआर लिखवाने वाले के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाएगी। तो उन्होंने कहा कि मिड-डे-मील के तहत बच्चों को जो भोजन दिया गया वह गलत था। उसके खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की है और जो लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी। रही बात पत्रकार के खिलाफ एफआईआर की तो इसकी जांच कराई जा रही है। जो लोग दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जांच होने के उपरांत ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है।

ज्ञात हो कि मिर्जापुर में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को नमक और रोटी परोसा गया। तो इसका वीडियो एक स्थानीय पत्रकार ने बना लिया। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पत्रकार के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया। इस प्रकरण को लेकर पत्रकार आक्रोशित हैं। हालांकि सरकार इसके तह तक जाना चाह रही है। सरकार ने दावा किया है कि इसकी पड़ताल की जाएगी। इसके बाद दोषियों पर कार्यवाही होगी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.