ETV Bharat / state

SR Global College Death Mystery : प्रिया की मौत के दिन हुआ था एक झगड़ा - एसआर ग्लोबल कॉलेज में छात्रा प्रिया राठौर की मौत

SR Global College Death Mystery: बीजेपी एमएलसी के एसआर ग्लोबल कॉलेज में छात्रा प्रिया राठौर की मौत को लेकर पुलिस को रोज नए सुराग मिल रहे हैं. ईटीवी भारत इस मौत से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी आपके लिए लेकर आया है. पुलिस को पता लगा है कि प्रिया की मौत के दिन एक झगड़ा हुआ था.

Etv Bharat
SR Global College Death Mystery एसआर ग्लोबल कॉलेज में छात्रा प्रिया राठौर की मौत lucknow up news
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 7:09 AM IST

लखनऊ: बीजेपी एमएलसी के एसआर ग्लोबल कॉलेज में छात्रा प्रिया राठौर की मौत की वजह कहीं उसके बिगड़ते रिश्ते तो नही थे. पुलिस की जांच में सामने आया है कि महज 13 साल की उम्र में प्रिया के कई रिश्ते अब उस पर भारी पड़ने लगे थे. मौत के 23 दिन बाद पुलिस को एक अहम सुराग मिला है. जांच में सामने आया है कि जिस दिन प्रिया की मौत हुई थी, उस दिन उसके दो बेहद करीबी दोस्तों का सामना सामना हुआ था और दोनो में झगड़ा भी हुआ. ये बात प्रिया को मालूम थी. अब पुलिस उन दोनो लड़कों से पूछताछ कर रही है.

मौत के दिन प्रिया के दो दोस्त आए थे आमने-सामने: पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसआर ग्लोबल कॉलेज में छात्रा प्रिया राठौर की मौत (SR Global College Death Mystery) की जांच में सामने आया है कि 20 जनवरी को जिस दिन जालौन निवासी प्रिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, उसी दिन उसके दो दोस्त पहली बार एक दूसरे के आमने सामने आए थे. इसमें एक क्रिकेटर दोस्त और दूसरा प्रिया का क्लास मेट था. दोनो ही लड़कों का आपस में झगड़ा हुआ था. ये बात प्रिया को भी पता थी. जिसके बाद से ही प्रिया अपसेट थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों दोस्तों से झगड़े के कारणों को जानने के लिए पूछताछ की जा रही है. जांच में सामने आया है कि, दोस्तों के चक्रव्यू में घिरी प्रिया काफी परेशान थी.

टीचर मोनिका ने बताई 20 जनवरी की कहानी: प्रिया, अपने मौत के दिन ही किसी बात को लेकर परेशान थी. इसकी तस्दीक उसके साथ शाए की तरह रहने वाली टीचर और रूम मेट मोनिका ने की है. मौत के 23 दिनों बाद टीचर मोनिका ने 20 जनवरी को क्या हुआ था, उसकी पूरी जानकारी दी है. मोनिका ने बताया कि 5 बजे जब स्कूल खत्म कर प्रिया अपने रूम में आई थी, तो उसका मूड खराब था. वो आते ही कंबल के अंदर मुंह कर लेट गई. करीब एक घंटा बाद जब उठी तो भी वो गुमसुम ही थी. उसने खाना भी नहीं खाया, जबकि उसकी मां ने फोन कर खाने के लिए भी कहा था. मोनिका ने बताया कि प्रिया हमेशा ऐसी नही रहती थी, लेकिन इस दिन कुछ ज्यादा ही टेंशन में दिख रही थी.

कॉलेज ने बताया हादसा, पिता का आरोप 'हत्या हुई है': दरअसल, 20 जनवरी को राजधानी के बीकेटी स्थित एसआर ग्लोबल कॉलेज में 8वीं की छात्रा प्रिया की मौत हो गई थी. कॉलेज का कहना था कि प्रिया हॉस्टल की पांचवी मंजिल से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं छात्रा के पिता जसराम के मुताबिक, उनकी बेटी की हत्या की गई है, जिसके लिए उन्होंने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस दो बार क्राइम सीन का री क्रिएशन करा चुकी है. जिसकी फोरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिया हादसे का शिकार नही हुई है. वहीं पुलिस को जांच में कई ऐसे प्रिया के नोट्स मिले है, जिसमें कई अनसुलझे रहस्य छुपे हुए है . अब पुलिस इन्ही रहस्यों की पड़ताल में जुटी हुई है. हालांकि बीते 23 दिनों में पुलिस अब तक यह पता नही लगा सकी है की प्रिया की मौत का कारण हादसा था, आत्महत्या या हत्या थी. (lucknow up news)

ये भी पढ़ें- Sitapur Road Accident : डंपर ने मारी टक्कर, चाचा-भतीजे समेत तीन की मौत

लखनऊ: बीजेपी एमएलसी के एसआर ग्लोबल कॉलेज में छात्रा प्रिया राठौर की मौत की वजह कहीं उसके बिगड़ते रिश्ते तो नही थे. पुलिस की जांच में सामने आया है कि महज 13 साल की उम्र में प्रिया के कई रिश्ते अब उस पर भारी पड़ने लगे थे. मौत के 23 दिन बाद पुलिस को एक अहम सुराग मिला है. जांच में सामने आया है कि जिस दिन प्रिया की मौत हुई थी, उस दिन उसके दो बेहद करीबी दोस्तों का सामना सामना हुआ था और दोनो में झगड़ा भी हुआ. ये बात प्रिया को मालूम थी. अब पुलिस उन दोनो लड़कों से पूछताछ कर रही है.

मौत के दिन प्रिया के दो दोस्त आए थे आमने-सामने: पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसआर ग्लोबल कॉलेज में छात्रा प्रिया राठौर की मौत (SR Global College Death Mystery) की जांच में सामने आया है कि 20 जनवरी को जिस दिन जालौन निवासी प्रिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, उसी दिन उसके दो दोस्त पहली बार एक दूसरे के आमने सामने आए थे. इसमें एक क्रिकेटर दोस्त और दूसरा प्रिया का क्लास मेट था. दोनो ही लड़कों का आपस में झगड़ा हुआ था. ये बात प्रिया को भी पता थी. जिसके बाद से ही प्रिया अपसेट थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों दोस्तों से झगड़े के कारणों को जानने के लिए पूछताछ की जा रही है. जांच में सामने आया है कि, दोस्तों के चक्रव्यू में घिरी प्रिया काफी परेशान थी.

टीचर मोनिका ने बताई 20 जनवरी की कहानी: प्रिया, अपने मौत के दिन ही किसी बात को लेकर परेशान थी. इसकी तस्दीक उसके साथ शाए की तरह रहने वाली टीचर और रूम मेट मोनिका ने की है. मौत के 23 दिनों बाद टीचर मोनिका ने 20 जनवरी को क्या हुआ था, उसकी पूरी जानकारी दी है. मोनिका ने बताया कि 5 बजे जब स्कूल खत्म कर प्रिया अपने रूम में आई थी, तो उसका मूड खराब था. वो आते ही कंबल के अंदर मुंह कर लेट गई. करीब एक घंटा बाद जब उठी तो भी वो गुमसुम ही थी. उसने खाना भी नहीं खाया, जबकि उसकी मां ने फोन कर खाने के लिए भी कहा था. मोनिका ने बताया कि प्रिया हमेशा ऐसी नही रहती थी, लेकिन इस दिन कुछ ज्यादा ही टेंशन में दिख रही थी.

कॉलेज ने बताया हादसा, पिता का आरोप 'हत्या हुई है': दरअसल, 20 जनवरी को राजधानी के बीकेटी स्थित एसआर ग्लोबल कॉलेज में 8वीं की छात्रा प्रिया की मौत हो गई थी. कॉलेज का कहना था कि प्रिया हॉस्टल की पांचवी मंजिल से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं छात्रा के पिता जसराम के मुताबिक, उनकी बेटी की हत्या की गई है, जिसके लिए उन्होंने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस दो बार क्राइम सीन का री क्रिएशन करा चुकी है. जिसकी फोरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिया हादसे का शिकार नही हुई है. वहीं पुलिस को जांच में कई ऐसे प्रिया के नोट्स मिले है, जिसमें कई अनसुलझे रहस्य छुपे हुए है . अब पुलिस इन्ही रहस्यों की पड़ताल में जुटी हुई है. हालांकि बीते 23 दिनों में पुलिस अब तक यह पता नही लगा सकी है की प्रिया की मौत का कारण हादसा था, आत्महत्या या हत्या थी. (lucknow up news)

ये भी पढ़ें- Sitapur Road Accident : डंपर ने मारी टक्कर, चाचा-भतीजे समेत तीन की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.