लखनऊ : राजधानी में डेंगू के बढ़ रहे संक्रमण को कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर साफ-सफाई, फागिंग व एंटी लार्वा के छिड़काव का महा अभियान शुरू किया गया. इस अभियान के तहत राजधानी लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व डेंगू की रोकथाम के लिए फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है.
गुरुवार को 1090 चौराहे पर महा अभियान की शुरुआत में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने फ्लैग ऑफ करके अभियान की शुरुआत की. इसके बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व फॉगिंग का कार्य अभियान के तौर पर शुरू किया गया. इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया, मंडलायुक्त डॉ रौशन जैकब, ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
नगर निगम ने 110 वार्डों में 545 वाहनों की फ्लीट द्वारा साफ सफाई, फॉगिंग व एंटी लार्वा के छिड़काव किया।. सांकेतिक रूप से 1090 चौराहे से 110 मोटरसाइकिल माउंटेड फॉगिंग मशीनों, 45 चार पहिया फॉगिंग मशीनों, 60 सोडियम हाइपोक्लोराइट के टैंकर, 9 एंटी स्मोक गन, 9 रोड स्वीपिंग मशीन व डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की वाहनों को सिविल डिफेंस की टीमो के साथ किया गया रवाना.
राजधानी लखनऊ में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं डेंगू पर लगाम लगाना जिला प्रशासन व नगर निगम के लिए चुनौती बना हुआ है. हालांकि पिछले कई दिनों से नगर निगम डेंगू की रोकथाम के लिए काफी सक्रिय नजर आ रहा है. पिछले कई दिनों से कमिश्नर रोशन जैकब के नेतृत्व में नगर निगम सुबह 6 बजे से ही क्षेत्रों में एक्टिव होकर साफ-सफाई फागिंग व एंटी लारवा के छिड़काव का कार्य कर रहा है.