लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में नवनियुक्त खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने राजधानी लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान तमाम खामियों पर अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्माणाधीन भवन में कार्यरत इंजीनियरों को विधानसभा तलब किया.
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: योगी के मंत्री श्रीकांत शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठा मिर्जापुर पत्रकार का मुद्दा
चीफ इंजीनियर और इंजीनियर पर फूटा गुस्सा
खेल मंत्री सीधे स्पोर्ट्स कॉलेज के भीतर निर्माणाधीन भवन की तरफ बढ़ गए. इस दौरान जब भवन के अंदर प्रवेश कर रहे थे. तभी उन्होंने कई अधिकारियों को मौके पर बुलाया. इस दौरान वहां पर मौजूद इंजीनियर और चीफ इंजीनियरों से उन्होंने उनकी लागत और समय के बारे में पूछा. इस पर जब इंजीनियरों ने माकूल जवाब नहीं दिया तो उन्होंने दोनों इंजीनियरों को विधानसभा तलब किया. उन्होंने कहा कि संपूर्ण कागजों के साथ विधानसभा में मिलने के लिए आएं.