ETV Bharat / state

अयोध्या में बनेगा नया स्टेडियम, खेल सुविधाएं विकसित करने के लिए निदेशालय ने जारी किया फरमान - Sports Hostel in Ayodhya

अयोध्या में नया स्टेडियम बनेगा ( New stadium will be made in Ayodhya). अयोध्या में खेल सुविधाओं को विकसित करने के लिए निदेशालय ने फरमान जारी किया है.

अयोध्या में नया स्टेडियम बनेगा  New stadium will be made in Ayodhya  Sports Hostel in Ayodhya  अयोध्या में स्पोर्ट्स हॉस्टल
अयोध्या में नया स्टेडियम बनेगा New stadium will be made in Ayodhya Sports Hostel in Ayodhya अयोध्या में स्पोर्ट्स हॉस्टल
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 4:01 PM IST

लखनऊ: खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अयोध्या में अब बेहतर इंतजाम किए जाएंगे. अयोध्या में तेजी से विकास हो रहा है. राम मंदिर की निर्माण के बाद यहां लोगों का आवागमन बढ़ेगा. खेलों की आधुनिक सुविधाएं दी जाएगी. इसके तहत नए खेल स्टेडियम (New stadium will be made in Ayodhya) और स्पोर्ट्स हॉस्टल का भी निर्माण किया जाएगा. खेलों की ढांचा का सुविधाओं को बिल्कुल नया रूप दिया जाएगा. अयोध्या के क्रिकेट स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जाएगा. फिलहाल प्रथम श्रेणी के क्रिकेट मुकाबले हो सकें, ऐसी तैयारी की जा रही है.

अयोध्या में खेल स्टेडियम और स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण होगा
अयोध्या में खेल स्टेडियम और स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण होगा

इस स्टेडियम में अभी फ्लड लाइट नहीं लगाई जा रही. कुछ समय बाद लाइट की भी व्यवस्था की जाएगी. हॉकी के लिए एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम के अलावा एथलेटिक ट्रैक और अनेक इनडोर स्टेडियम के लिए भी व्यवस्था इस स्टेडियम में की जा रही है. इस साल के अंत तक स्टेडियम में खेल गतिविधियां पूरी तेजी से शुरू कर दी जाएंगी. उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय ने अयोध्या में हो रहे विकास और बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए आने वाले समय में खेल गतिविधियों को बढ़ाने का भी एलान किया है.

यहां आबादी बढ़ने की दशा में अधिक खिलाड़ियों को मौखिक की आवश्यकता होगी. इसके लिए स्टेडियम में बेहतर सुविधाएं होना भी आवश्यक हैं. इसको देखते हुए अयोध्या में खेल निदेशालय खेल गतिविधियों को और बढ़ावा दे रहा है. इसमें स्टेडियम को और डेवलप किया जा रहा है. जल निगम की कार्यवाही एजेंसी सीएनडीएस अयोध्या में स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण कर रही है. अयोध्या की क्षेत्रीय खेल अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि करीब 180 करोड़ की लागत से यहां स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण किया जा रहा है. दिसंबर 2024 में इसका काम पूरा कर दिया जाएगा.

अयोध्या में खेल सुविधाओं को विकसित करने के लिए निदेशालय का फरमान
एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम के अलावा एथलेटिक ट्रैक और अनेक इनडोर खेलों के लिए भी व्यवस्था होगी

स्टेडियम मुख्य रूप से क्रिकेट के लिए होगा है. इस स्टेडियम की क्षमता करीब 15000 दर्शकों की है. इसको अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जा रहा है. इसको भविष्य में और विकसित किया जा सकता है. फिलहाल यहां दिन में क्रिकेट खेले जाने की ही व्यवस्था होगी और भविष्य में फ्लड लाइट का भी इंतजाम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त एस्टोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए हॉकी के प्रशिक्षण की बेहतरीन सुविधा दी जाएंगी. हॉकी स्टेडियम भी इस परिसर में होगा.

अयोध्या की क्षेत्रीय खेल अधिकारी चंचल मिश्रा ने कहा कि एथलेटिक्स के एथलीटों के लिए शानदार ट्रैक होगा. यही नहीं अभी जो स्पोर्ट्स हॉस्टल यहां संचालित किया जा रहा है, उसका उच्चीकरण करके खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि अयोध्या की बढ़ती आबादी को देखते हुए हम लगातार खेल सुविधाओं में विस्तार कर रहे हैं. जैसे-जैसे खिलाड़ियों की संख्या बढ़ेगी सुविधा और बेहतर की जाती रहेंगी.

ये भी पढ़ें- PHOTOS: देखिए राम मंदिर की ताजी तस्वीरें, बनिए पावन पल के साक्षी

लखनऊ: खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अयोध्या में अब बेहतर इंतजाम किए जाएंगे. अयोध्या में तेजी से विकास हो रहा है. राम मंदिर की निर्माण के बाद यहां लोगों का आवागमन बढ़ेगा. खेलों की आधुनिक सुविधाएं दी जाएगी. इसके तहत नए खेल स्टेडियम (New stadium will be made in Ayodhya) और स्पोर्ट्स हॉस्टल का भी निर्माण किया जाएगा. खेलों की ढांचा का सुविधाओं को बिल्कुल नया रूप दिया जाएगा. अयोध्या के क्रिकेट स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जाएगा. फिलहाल प्रथम श्रेणी के क्रिकेट मुकाबले हो सकें, ऐसी तैयारी की जा रही है.

अयोध्या में खेल स्टेडियम और स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण होगा
अयोध्या में खेल स्टेडियम और स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण होगा

इस स्टेडियम में अभी फ्लड लाइट नहीं लगाई जा रही. कुछ समय बाद लाइट की भी व्यवस्था की जाएगी. हॉकी के लिए एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम के अलावा एथलेटिक ट्रैक और अनेक इनडोर स्टेडियम के लिए भी व्यवस्था इस स्टेडियम में की जा रही है. इस साल के अंत तक स्टेडियम में खेल गतिविधियां पूरी तेजी से शुरू कर दी जाएंगी. उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय ने अयोध्या में हो रहे विकास और बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए आने वाले समय में खेल गतिविधियों को बढ़ाने का भी एलान किया है.

यहां आबादी बढ़ने की दशा में अधिक खिलाड़ियों को मौखिक की आवश्यकता होगी. इसके लिए स्टेडियम में बेहतर सुविधाएं होना भी आवश्यक हैं. इसको देखते हुए अयोध्या में खेल निदेशालय खेल गतिविधियों को और बढ़ावा दे रहा है. इसमें स्टेडियम को और डेवलप किया जा रहा है. जल निगम की कार्यवाही एजेंसी सीएनडीएस अयोध्या में स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण कर रही है. अयोध्या की क्षेत्रीय खेल अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि करीब 180 करोड़ की लागत से यहां स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण किया जा रहा है. दिसंबर 2024 में इसका काम पूरा कर दिया जाएगा.

अयोध्या में खेल सुविधाओं को विकसित करने के लिए निदेशालय का फरमान
एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम के अलावा एथलेटिक ट्रैक और अनेक इनडोर खेलों के लिए भी व्यवस्था होगी

स्टेडियम मुख्य रूप से क्रिकेट के लिए होगा है. इस स्टेडियम की क्षमता करीब 15000 दर्शकों की है. इसको अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जा रहा है. इसको भविष्य में और विकसित किया जा सकता है. फिलहाल यहां दिन में क्रिकेट खेले जाने की ही व्यवस्था होगी और भविष्य में फ्लड लाइट का भी इंतजाम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त एस्टोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए हॉकी के प्रशिक्षण की बेहतरीन सुविधा दी जाएंगी. हॉकी स्टेडियम भी इस परिसर में होगा.

अयोध्या की क्षेत्रीय खेल अधिकारी चंचल मिश्रा ने कहा कि एथलेटिक्स के एथलीटों के लिए शानदार ट्रैक होगा. यही नहीं अभी जो स्पोर्ट्स हॉस्टल यहां संचालित किया जा रहा है, उसका उच्चीकरण करके खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि अयोध्या की बढ़ती आबादी को देखते हुए हम लगातार खेल सुविधाओं में विस्तार कर रहे हैं. जैसे-जैसे खिलाड़ियों की संख्या बढ़ेगी सुविधा और बेहतर की जाती रहेंगी.

ये भी पढ़ें- PHOTOS: देखिए राम मंदिर की ताजी तस्वीरें, बनिए पावन पल के साक्षी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.