लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों की प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन अगले माह जनवरी में कराया जाएगा. उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने विभागीय कामकाज की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए हैं. उन्होंने बेसिक शिक्षा में रिक्त शिक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश भी दिया है.
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय में समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि शिक्षकों के बकाया वेतन के मामलों का तुरंत निपटारा किया जाए. उन्होंने शिक्षकों की 68500 भर्ती की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से पूछा कि अब तक कितने अध्यापकों का वेतन भुगतान हो गया है जिन लोगों का बाकी है उसकी वजह क्या है. ऐसे सभी मामलों का निपटारा तुरंत कर दिया जाए.
अभिलेखों का सत्यापन कराने के बाद उसकी सूचना निदेशालय में भी मंगाई जाए, जिससे समय से उन अध्यापकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित हो. उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि प्रदेश में शिक्षकों के जितने भी पद रिक्त हैं उनकी सूची तत्काल तैयार कर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए.
राज्य अध्यापक पुरस्कारों के लिए जुलाई 2020 तक ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने और अगले वित्तीय वर्ष में पाठ्यपुस्तक, जूता-मोजा, स्कूल बैग वितरण योजनाओं के लिए खरीद प्रक्रिया जनवरी 2020 से ही शुरू करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा की पाठ्यपुस्तक और स्कूल बैग का वितरण अप्रैल माह में कराया जाए, जबकि स्वेटर वितरण का कार्य अक्टूबर 2020 तक पूरा करा दिया जाए.
ये भी पढ़ें:-जौनपुर: शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम-एसपी ने निकाला पैदल मार्च, लोगों ने बरसाए फूल
स्कूलों में होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रदेश स्तरीय आयोजन जनवरी 2020 में कराए जाने का निर्देश दिया. अधिकारियों से कहा कि छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति रुचि उत्पन्न करने की नजर से सभी जिलों में विद्यालयों की खाली भूमि को खेल परिसर के तौर पर विकसित किया जाए. अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 4000 विद्यालयों में डिजिटल स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना की गई है जिनका शिक्षण कार्य में उपयोग किया जा रहा है.