ETV Bharat / state

लखनऊ: मेरठ एसपी के बयान पर उलमा ने जताया ऐतराज, एसपी ने युवकों को पाकिस्तान चले जाने की दी थी नसीहत

सोशल मीडिया पर मेरठ के एसपी का धमकी देता हुआ वीडियो वायरल होने के बाद दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता ने इस बात पर ऐतराज जताया है. मेरठ एसपी सिटी ने कुछ प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान चले जाने की नसीहत दी थी.

etv bharat
दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता.
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 6:03 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 7:11 PM IST

लखनऊ: सोशल मीडिया पर मेरठ के एसपी अखिलेश नारायण सिंह का धमकी देता हुआ वीडियो वायरल होने के बाद जहां एक तरफ सियासात तेज हो गई है, वहीं उलमा ने भी मेरठ एसपी के बयान पर ऐतराज जताया है. दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता सुफियान निजामी ने एसपी के बयान को मौजूदा वक्त में आग में घी डालने वाला बयान करार दिया है.

मेरठ एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में एसपी एक मोहल्ले की गली में कुछ युवकों को पाकिस्तान चले जाने की नसीहत दे रहे हैं. दरअसल, बताया जा रहा है कि एसपी सिटी काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे युवकों से खफा थे.

दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता.

प्रवक्ता ने जताया ऐतराज
दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निज़ामी ने कहा कि समाज के जिम्मेदार लोग और उलमा जब लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं और देश में अमन बहाल करने का काम कर रहे हैं, ऐसे में प्रशासन का ऐसा बयान बिल्कुल ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन का इतना बड़ा अधिकारी इस तरह का बयान देता है तो यह आग में घी डालने और माहौल खराब करने का बयान है.

इसे भी पढ़ें:- मेरठ: एसपी सिटी ने प्रदर्शनकारियों को धमकाया, कहा- पाकिस्तान चले जाओ

सरकार को लेना चाहिए संज्ञान
सुफियान निज़ामी ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि अगर एसपी पद पर बैठा अधिकारी CAA का विरोध करने वालों से यह कहता है कि अगर उनको इस कानून की मुख़ालफत करना है तो पाकिस्तान चलें जाएं तो इस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और सरकार को ऐसे लोगों को चिह्नित करना चाहिए. मौलाना ने कहा कि कानूनी दायरे में रहकर अपना विरोध करना हर शहरी का अधिकार है, लेकिन किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करना चाहिए.

एडीजी के मुताबिक, वहां कुछ लोग भारत विरोधी नारे लगा रहे थे. पुलिस का भी विरोध कर रहे थे. उस वक्त एसपी सिटी अखिलेश नारायण वहां एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी के साथ पहुंचे. उन्होंने वहां नारेबाजी कर रहे लोगों को समझाया. इस दौरान कुछ युवक जो भारत विरोधी नारे लगा रहे थे और विवादित पर्चे बांट रहे थे. उन्हें लेकर कहा गया कि वह जाना चाहें तो जाएं, यहां माहौल खराब न करें. उस समय अधिकारियों ने पूरे धैर्य से काम लिया. वहां खड़े अन्य लोगों के साथ कोई बदसलूकी नहीं की.

लखनऊ: सोशल मीडिया पर मेरठ के एसपी अखिलेश नारायण सिंह का धमकी देता हुआ वीडियो वायरल होने के बाद जहां एक तरफ सियासात तेज हो गई है, वहीं उलमा ने भी मेरठ एसपी के बयान पर ऐतराज जताया है. दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता सुफियान निजामी ने एसपी के बयान को मौजूदा वक्त में आग में घी डालने वाला बयान करार दिया है.

मेरठ एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में एसपी एक मोहल्ले की गली में कुछ युवकों को पाकिस्तान चले जाने की नसीहत दे रहे हैं. दरअसल, बताया जा रहा है कि एसपी सिटी काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे युवकों से खफा थे.

दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता.

प्रवक्ता ने जताया ऐतराज
दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निज़ामी ने कहा कि समाज के जिम्मेदार लोग और उलमा जब लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं और देश में अमन बहाल करने का काम कर रहे हैं, ऐसे में प्रशासन का ऐसा बयान बिल्कुल ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन का इतना बड़ा अधिकारी इस तरह का बयान देता है तो यह आग में घी डालने और माहौल खराब करने का बयान है.

इसे भी पढ़ें:- मेरठ: एसपी सिटी ने प्रदर्शनकारियों को धमकाया, कहा- पाकिस्तान चले जाओ

सरकार को लेना चाहिए संज्ञान
सुफियान निज़ामी ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि अगर एसपी पद पर बैठा अधिकारी CAA का विरोध करने वालों से यह कहता है कि अगर उनको इस कानून की मुख़ालफत करना है तो पाकिस्तान चलें जाएं तो इस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और सरकार को ऐसे लोगों को चिह्नित करना चाहिए. मौलाना ने कहा कि कानूनी दायरे में रहकर अपना विरोध करना हर शहरी का अधिकार है, लेकिन किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करना चाहिए.

एडीजी के मुताबिक, वहां कुछ लोग भारत विरोधी नारे लगा रहे थे. पुलिस का भी विरोध कर रहे थे. उस वक्त एसपी सिटी अखिलेश नारायण वहां एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी के साथ पहुंचे. उन्होंने वहां नारेबाजी कर रहे लोगों को समझाया. इस दौरान कुछ युवक जो भारत विरोधी नारे लगा रहे थे और विवादित पर्चे बांट रहे थे. उन्हें लेकर कहा गया कि वह जाना चाहें तो जाएं, यहां माहौल खराब न करें. उस समय अधिकारियों ने पूरे धैर्य से काम लिया. वहां खड़े अन्य लोगों के साथ कोई बदसलूकी नहीं की.

Intro:सोशल मीडिया पर मेरठ के एसपी अखिलेश नारायण सिंह का धमकी देता हुआ वीडियो वायरल होने के बाद जहाँ एक तरफ सियासात तेज़ हो गई है वहीं उलमा ने भी मेरठ एसपी के बयान पर ऐतराज़ जताया है। दारुल उलूम फ़िरंगी महल के प्रवक्ता सुफियान निज़ामी ने एसपी के बयान को मौजूदा वक्त में आग में घी डालने वाला बयान करार दिया है।Body:मौलाना सुफियान निज़ामी ने अपने बयान में कहा कि समाज के ज़िम्मेदार लोग और उलमा जब लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे है और देश मे अमन बहाल करने का काम कर रहे है ऐसे में अगर प्रशासन का इतने बड़े ओधे पर बैठा अधिकारी इस तरह का बयान देता है तो यह आग में घी डालने और माहौल खराब करने का बयान मालूम देता है। सुफियान निज़ामी ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि अगर एसपी पद पर बैठा अधिकारी CAA का विरोध करने वालों से यह कहता है कि अगर उनको इस कानून की मुखालफत करना है तो पाकिस्तान चलें जाए तो इसपर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और सरकार को ऐसे लोगों को चिन्हित करना चाहिए। मौलाना ने आगे बोलते हुए कहा कि कानूनी दायरे में रह कर अपना विरोध करना हर शहरी का अधिकार है और किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नही किया जा सकता।

बाइट- मौलाना सुफियान निज़ामी, प्रवक्ता, दारुल उलूम फ़िरंगी महलConclusion:
Last Updated : Dec 28, 2019, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.