लखनऊ: अनुच्छेद 370 और तीन तलाक जैसे संवेदनशील मुद्दों पर योगी आदित्यनाथ की सरकार खुली बहस के मूड में है. सरकार ने इसके लिए स्कूली बच्चों और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को चुना है. प्रदेश के सभी माध्यमिक स्कूलों में इन विषयों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
प्रदेश सरकार चाहती है कि मोदी सरकार ने तीन तलाक और आर्टिकल 370 जैसे विषयों पर जिस क्रांतिकारी परिवर्तन को अमलीजामा पहनाया है, उसकी उपयोगिता, प्रासंगिकता और आवश्यकता को लेकर समाज में खुली बहस हो. सरकार विरोधी राजनीतिक दलों की ओर से इन विषयों को लेकर जो भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है. उसका पर्दाफाश किया जा सके. इसके लिए सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्कूलों में आयोजित होने वाली भाषण, वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिताओं को माध्यम बनाया है.
ये भी पढ़ें- एक शादी कर दूसरी महिला रखने वाले हिन्दू पुरुष भी होंगे दंडित: सीएम योगी
सरकार की ओर से सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को जो पत्र भेजा गया है, उसमें कहा गया है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के समापन समारोह के तहत स्कूली बच्चों द्वारा जिला स्तरीय एवं मंडल स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए. जिसमें भाषण प्रतियोगिता का विषय 'अखंड भारत के लिए धारा 370 की समाप्ति एक आवश्यक कदम' और 'महिला सशक्तिकरण के लिए तीन तलाक की समाप्ति एक आवश्यक निर्णय' रखा जाए.
ये भी पढ़ें- चिन्मयानंद प्रकरण: पीड़िता ने मांगी थी 5 करोड़ की रंगदारी, चश्मे से रिकॉर्ड किए थे वीडियो
इसी तरह से वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए 'आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या का समाधान अहिंसा से किया जा सकता है' और 'भारत की समस्याओं का मूल जनसंख्या विस्फोट है.' विषय को चुना गया है. निबंध प्रतियोगिता में -'हमारा पक्का संदेश, प्लास्टिक मुक्त उत्तर प्रदेश.' और ' महात्मा गांधी जी के दर्शन एवं विचारों की प्रासंगिकता' को रखा गया है. प्रतियोगिताओं का आयोजन 25 और 26 सितंबर 2019 और मंडल स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन एक अक्टूबर को किया जाएगा.