ETV Bharat / state

दीपावाली पर आंनदविहार से लखनऊ, वाराणसी के बीच चलेंगी खास ट्रेनें, जानिए शेड्यूल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 9:50 PM IST

अगर आप दीपावली पर घर आना चाह रहे हैं और ट्रेन में टिकट के लिए परेशान हैं तो यह आपके लिए है. यात्रियों के सहूलियत के लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेनें (Special trains on diwali)चलेंगी. जानिए क्या है शेड्यूल...

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: जैसे जैसे दीपावली पर्व करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे अपने घरों को आने के लिए ट्रेनों में सीटों को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई है. हालांकि रेलवे प्रशासन की तरफ से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है, लेकिन यह कम पड़ती जा रही हैं. ऐसे में अब उत्तर रेलवे प्रशासन ने दीपावली को ध्यान में रखकर दिल्ली से लखनऊ आने व जाने वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकटों की मारामारी से मुक्ति दिलाने के लिए चार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. आनंदविहार से लखनऊ व वाराणसी के लिए चार गतिशक्ति स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. इन ट्रेनों में थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास के कोच लगाए जाएंगे.

इन ट्रेनों में यात्री करा सकते हैं बुकिंगः उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 04494 गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन आनंदविहार से 10 नवम्बर को सुबह 8.30 बजे रवाना होगी और शाम छह बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 12 नवम्बर को ट्रेन नंबर 04493 लखनऊ से सुबह 8.45 बजे चलकर शाम 6.15 बजे आनंदविहार पहुंच जाएगी. ट्रेन गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई में रुकेगी. इसी तरह ट्रेन आनंदविहार वाराणसी गतिशक्ति स्पेशल (04498 ) 11 नवम्बर को आनंदविहार से सुबह 8.30 बजे चलकर लखनऊ के रास्ते होते हुए रात 11.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में 12 नवम्बर को ट्रेन नंबर 04497 वाराणसी से सुबह चार बजे चलकर शाम 7.10 बजे आनंदविहार पहुंचेगी. ट्रेन गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर में ठहरेगी.

प्रयागराज-गोरखपुर से गुजरेगी ट्रेन
इसी तरह रेलवे ने आसनसोल- आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. 03575/03576 आसनसोल -आनंद विहार टर्मिनल- आसनसोल स्पेशल ट्रेन छह फेरों के लिए संचालित होगी. 10, 17 और 24 नवंबर को आसनसोल से सुबह 10.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08:05 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में 03576 आनन्द विहार टर्मिनल–आसनसोल स्पेशल रेलगाड़ी 10, 17 और 24 नवंबर को आनन्द विहार टर्मिनल से 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10:20 बजे आसनसोल पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग मे धनबाद, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और गोविंदपुरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी.

इसे भी पढ़ें-20 फेरों के लिए रेलवे चलाएगा त्योहार स्पेशल ट्रेनें, यूपी के कई शहरों के यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ: जैसे जैसे दीपावली पर्व करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे अपने घरों को आने के लिए ट्रेनों में सीटों को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई है. हालांकि रेलवे प्रशासन की तरफ से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है, लेकिन यह कम पड़ती जा रही हैं. ऐसे में अब उत्तर रेलवे प्रशासन ने दीपावली को ध्यान में रखकर दिल्ली से लखनऊ आने व जाने वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकटों की मारामारी से मुक्ति दिलाने के लिए चार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. आनंदविहार से लखनऊ व वाराणसी के लिए चार गतिशक्ति स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. इन ट्रेनों में थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास के कोच लगाए जाएंगे.

इन ट्रेनों में यात्री करा सकते हैं बुकिंगः उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 04494 गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन आनंदविहार से 10 नवम्बर को सुबह 8.30 बजे रवाना होगी और शाम छह बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 12 नवम्बर को ट्रेन नंबर 04493 लखनऊ से सुबह 8.45 बजे चलकर शाम 6.15 बजे आनंदविहार पहुंच जाएगी. ट्रेन गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई में रुकेगी. इसी तरह ट्रेन आनंदविहार वाराणसी गतिशक्ति स्पेशल (04498 ) 11 नवम्बर को आनंदविहार से सुबह 8.30 बजे चलकर लखनऊ के रास्ते होते हुए रात 11.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में 12 नवम्बर को ट्रेन नंबर 04497 वाराणसी से सुबह चार बजे चलकर शाम 7.10 बजे आनंदविहार पहुंचेगी. ट्रेन गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर में ठहरेगी.

प्रयागराज-गोरखपुर से गुजरेगी ट्रेन
इसी तरह रेलवे ने आसनसोल- आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. 03575/03576 आसनसोल -आनंद विहार टर्मिनल- आसनसोल स्पेशल ट्रेन छह फेरों के लिए संचालित होगी. 10, 17 और 24 नवंबर को आसनसोल से सुबह 10.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08:05 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में 03576 आनन्द विहार टर्मिनल–आसनसोल स्पेशल रेलगाड़ी 10, 17 और 24 नवंबर को आनन्द विहार टर्मिनल से 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10:20 बजे आसनसोल पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग मे धनबाद, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और गोविंदपुरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी.

इसे भी पढ़ें-20 फेरों के लिए रेलवे चलाएगा त्योहार स्पेशल ट्रेनें, यूपी के कई शहरों के यात्रियों को मिलेगी राहत

इसे भी पढ़ें-Train Facilities :रेलवे ने दीपावली के लिए कई ट्रेनों के रूट बदले, जानिए किसे मिलेगी राहत और कौन झेलेगा आफत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.