ETV Bharat / state

अपराधियों का 'कप ऑफ टी' नहीं है लखनऊ: ज्वाइंट कमिश्नर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि राजधानी के चप्पे-चप्पे पर चेकिंग अभियान चलाया गया है. राजधानी अपराधियों का 'कप ऑफ टी' नहीं है.

independence day 2020
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा से खास बातचीत
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 10:36 PM IST

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. शनिवार को हर्ष और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान पुलिस विभाग के सामने दो चुनौतियां हैं. पहली चुनौती सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने की तो वहीं दूसरी चुनौती कोविड-19 की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना है.

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा से खास बातचीत.

विगत दिनों राजधानी के कई पत्रकारों के फोन पर अंतरराष्ट्रीय कॉल से एक खास समुदाय को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराने से रोकने की बात कही गई है. इसको लेकर भी लखनऊ पुलिस सतर्क है. लखनऊ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

'कोई आतंकी इनपुट नहीं'
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसके तहत रेलवे स्टेशन मॉल्स में चेकिंग अभियान किया जा रहा है. हम पूरी तरह से चौकन्ना हैं. नवीन अरोड़ा ने बताया कि हमें कोई स्पेसिफिक आतंकवादी इनपुट नहीं मिला है, लेकिन हम अलर्ट मोड पर हैं. जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके. पिछले 3 दिनों से डॉग स्क्वायड व अन्य तमाम उपकरणों के प्रयोग के साथ हम राजधानी में चप्पे-चप्पे पर चेकिंग कर रहे हैं.

'सोशल डिस्टेंसिंग का कराया जाएगा पालन'
नवीन अरोड़ा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ हम इस बात का भी ध्यान रख रहे हैं कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकना भी बड़ी चुनौती है. कोविड-19 संक्रमण को लेकर सभी कर्मचारियों को प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पालन कर रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस विभाग की ओर से परंपरागत तरीके से परेड का आयोजन किया जाएगा और इस परेड में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा.

'लावारिस गाड़ियों पर पुलिस कर रही कार्रवाई'
बीते दिनों चारबाग रेलवे स्टेशन पर मिली लावारिस गाड़ियों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजिट के दौरान की गई सर्च में लावारिस वाहन मिले थे. जिसको लेकर लखनऊ पुलिस सतर्क है और इस संदर्भ में जीआरपी को सूचित भी किया गया है. विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर लखनऊ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. शनिवार को हर्ष और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान पुलिस विभाग के सामने दो चुनौतियां हैं. पहली चुनौती सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने की तो वहीं दूसरी चुनौती कोविड-19 की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना है.

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा से खास बातचीत.

विगत दिनों राजधानी के कई पत्रकारों के फोन पर अंतरराष्ट्रीय कॉल से एक खास समुदाय को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराने से रोकने की बात कही गई है. इसको लेकर भी लखनऊ पुलिस सतर्क है. लखनऊ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

'कोई आतंकी इनपुट नहीं'
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसके तहत रेलवे स्टेशन मॉल्स में चेकिंग अभियान किया जा रहा है. हम पूरी तरह से चौकन्ना हैं. नवीन अरोड़ा ने बताया कि हमें कोई स्पेसिफिक आतंकवादी इनपुट नहीं मिला है, लेकिन हम अलर्ट मोड पर हैं. जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके. पिछले 3 दिनों से डॉग स्क्वायड व अन्य तमाम उपकरणों के प्रयोग के साथ हम राजधानी में चप्पे-चप्पे पर चेकिंग कर रहे हैं.

'सोशल डिस्टेंसिंग का कराया जाएगा पालन'
नवीन अरोड़ा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ हम इस बात का भी ध्यान रख रहे हैं कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकना भी बड़ी चुनौती है. कोविड-19 संक्रमण को लेकर सभी कर्मचारियों को प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पालन कर रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस विभाग की ओर से परंपरागत तरीके से परेड का आयोजन किया जाएगा और इस परेड में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा.

'लावारिस गाड़ियों पर पुलिस कर रही कार्रवाई'
बीते दिनों चारबाग रेलवे स्टेशन पर मिली लावारिस गाड़ियों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजिट के दौरान की गई सर्च में लावारिस वाहन मिले थे. जिसको लेकर लखनऊ पुलिस सतर्क है और इस संदर्भ में जीआरपी को सूचित भी किया गया है. विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर लखनऊ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.